BPSSC Bihar Police SI Prohibition Recruitment 2025 banner image

BPSSC Bihar Police SI Prohibition Recruitment 2025

बिहार पुलिस अधीनस्थ सेवा आयोग (BPSSC) ने बिहार पुलिस BPSSC Bihar Police SI Prohibition Recruitment 2025 की घोषणा कर दी है। अगर आप पुलिस विभाग में शामिल होकर समाज सेवा करना चाहते हैं, तो यह आपके लिए शानदार अवसर है। BPSSC Bihar Police SI Prohibition Recruitment 2025 के तहत योग्य अभ्यर्थियों को सरकारी नौकरी पाने का मौका मिलेगा। इस लेख में हम आपको Bihar Police SI Prohibition Recruitment 2025 से सम्बंधित अन्य सभी महत्वपूर्ण जानकारी जैसे पात्रता, आवेदन प्रक्रिया, चयन प्रक्रिया और महत्वपूर्ण तिथियां के बारे विस्तार से बताएंगे।

Our Social Media Account
YouTube Channel Subscribe
Facebook Page Follow Now
Instagram Follow Now

जो अभ्यर्थी BPSSC Bihar Police SI Prohibition Recruitment 2025 के लिए आवेदन करना चाहते हैं वह दिनांक 27 फ़रवरी 2025 से 27 मार्च 2025 तक विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट या निचे दिए गए लिंक से ऑनलइन आवेदन कर सकते हैं |

Table of Contents

Bihar Police SI Prohibition Recruitment 2025 – मुख्य जानकारी

संस्था का नामबिहार पुलिस अधीनस्थ सेवा आयोग (BPSSC)
भर्ती परीक्षाBPSSC Bihar Police SI Prohibition Recruitment 2025
पद का नामSub Inspector Prohibition
कुल पद28
वेतनमानRs. 35,400 – Rs. 1,12,400 (Level-6)
आवेदन प्रक्रियाOnline
नौकरी स्थानबिहार

 

महत्वपूर्ण तिथियां (Important Dates)

विज्ञापन तिथि24/02/2025
ऑनलाइन आवेदन की प्रारम्भ तिथि27/02/2025
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि27/03/2025
शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि27/03/2025
परीक्षा तिथिजल्द घोषित होगी

 

BPSSC Bihar Police SI Prohibition Recruitment 2025 में श्रेणीवार रिक्तियों का विवरण

श्रेणीकुल पद
अनारक्षित (UR)12
अनुसूचित जाति (SC)04
अनुसूचित जनजाति (ST)0
अत्यंत पिछड़ा वर्ग (EBC)05
पिछड़ा वर्ग (BC)03
पिछड़े वर्ग की महिला 01
आर्थिक रूप से कमज़ोर (EWS)03
कुल पद28

Bihar Police SI Prohibition Recruitment 2025 Eligibility Criteria

1. Qualification Details: शैक्षिक योग्यता

पद का नाम शैक्षिक योग्यता
SI Prohibition
  • किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक या उसके समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए |

 

2- अभ्यर्थियों का शारीरिक मापदण्ड

(क) ऊंचाई –

  • अनारक्षित (सामान्य) वर्ग एवं पिछड़ा वर्ग के पुरुषों के लिए –
    • न्यूनतम 165 सेन्टीमीटर।
  • अत्यन्त पिछड़ा वर्ग के पुरूषों के लिए –
    • न्यूनतम 160 सेन्टीमीटर।
  • अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के पुरूषों के लिए –
    • न्यूनतम 160 सेन्टीमीटर।
  • सभी वर्गों की महिलाओं के लिए –
    • न्यूनतम उॅंचाई 155 सेन्टीमीटर।

(ख) सीना (सिर्फ पुरुषों के लिए) –

  •  अनारक्षित (सामान्य) वर्ग/पिछड़ा वर्ग एवं अत्यन्त पिछड़ा वर्ग के पुरूषों के लिए –
    • बिना फुलाए – 81 सेन्टीमीटर (न्यूनतम)
    • फुलाकर – 86 सेन्टीमीटर (न्यूनतम)

(फुलाने के बाद सीना में कम से कम 5 सेन्टीमीटर का अन्तर होना अनिवार्य होगा।)

  • अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के पुरूषों के लिए –
    • बिना फुलाए – 79 सेन्टीमीटर (न्यूनतम)
    • फुलाकर- 84 सेन्टीमीटर (न्यूनतम)

(फुलाने के बाद सीना में कम से कम 5 सेन्टीमीटर का अन्तर होना अनिवार्य होगा।)

  • महिलाओं के लिए सीना की मापी नहीं होगी।

(ग) वजन- सभी वर्गों की महिला अभ्यर्थियों के लिए न्यूनतम वज़न 48 किलोग्राम होना आवश्यक है।

2. Age: आयु सीमा (1 अगस्त 2024 को)

श्रेणीन्यूनतम आयु 
अधिकतम आयु
अनारक्षित / EWS (पुरुष)2037
अनारक्षित / EWS (महिला)2040
BC / EBC (पुरुष और महिला)2040
SC / ST (पुरुष और महिला)2042
आरक्षित श्रेणियों के छूट के लिए official Notification देखें |

 

Application Fees: आवेदन शुल्क

श्रेणी आवेदन शुल्क
Unreserved/ BC/ EBC/ EWS (Male Candidates)700
SC/ ST/ All Female400

 

Bihar Police SI Prohibition Recruitment 2025 Selection Process : चयन प्रक्रिया

Bihar Police SI Prohibition Recruitment 2025 के लिए चयन तीन चरणों में होगा-

  • प्रारंभिक परीक्षा (Prelims Exam)
  • मुख्य परीक्षा (Mains Exam)
  • शारीरिक योग्यता/ दक्षता परीक्षा (PET)
  • दस्तावेज़ सत्यापन एवं मेडिकल टेस्ट

Bihar Police SI Prohibition Recruitment 2025 Exam Pattern

1- प्रारंभिक परीक्षा (Prelims Exam)

  • प्रारंभिक परीक्षा में 200 अंकों का एक प्रश्न पत्र होगा |
  • इसमें बहुविकल्पीय प्रकार के कुल 100 प्रश्न होंगे |
  • सामान्य ज्ञान तथा समसामयिक मुद्दों पर आधारित प्रश्न होंगे |
  • परीक्षा की अवधि 2 घंटे की होगी |
  • प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.2 अंक कटा जायेगा |
  • 30% से कम अंक प्राप्त करने वाले अभ्यर्थयों को Main Exam के लिए अयोग्य घोषित किया जायेगा |

2- मुख्य परीक्षा (Main Exam)

मुख्य परीक्षा (Main Exam) में दो प्रश्न पत्र होंगे-

1- प्रथम प्रश्न पत्र

    • प्रथम प्रश्न पत्र 200 अंकों का होगा |
    • इसमें बहुविकल्पीय प्रकार के कुल 100 प्रश्न होंगे |
    • सामान्य हिंदी पर आधारित प्रश्न होंगे |
    • परीक्षा की अवधि 2 घंटे की होगी |
    • प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.2 अंक कटा जायेगा |
    • 30% से कम अंक प्राप्त करने वाले अभ्यर्थयों को Main Exam के लिए अयोग्य घोषित किया जायेगा |
    • इस प्रश्न पत्र का प्राप्तांक मेघा सूची निर्माण में नहीं जोड़ा जायेगा |

2- द्वितीय प्रश्न पत्र

    • द्वितीय प्रश्न पत्र 200 अंकों का होगा |
    • इसमें बहुविकल्पीय प्रकार के कुल 100 प्रश्न होंगे |
    • सामान्य अध्ययन, सामान्य विज्ञान, नागरिक शास्त्र, भारतीय इतिहास, भारतीय भूगोल,गणित एवं मानसिक योग्यता जांच पर आधारित प्रश्न होंगे |
    • परीक्षा की अवधि 2 घंटे की होगी |
    • प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.2 अंक कटा जायेगा |
    • मुख्य परीक्षा के आधार पर रिक्तियों के 6 (छः) गुणा अभ्यर्थियों का चयन कोटिनुसारमेघानुसार शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) के लिए किया जायेगा।

3- शारीरिक योग्यता/ दक्षता परीक्षा (PET)

निम्नलिखित शारीरिक योग्यता/ दक्षता परीक्षा (PET) में अभ्यर्थियों को सफल होना अनिवार्य होगा।

शारीरिक योग्यता/ दक्षता (PET) पुरुष महिला
दौड़6 मिनट 30 सेकंड में 1 मील (1.6 किलो मीटर )6 मिनट में 1 किलो मीटर
ऊँची कूदन्यूनतम 4 फीटन्यूनतम 3 फीट
लम्बी कूदन्यूनतम 12 फीटन्यूनतम 9 फीट
गोला फेंक16 पॉउंड का गोला न्यूनतम 16 फीट12 पॉउंड का गोला न्यूनतम 10 फीट

BPSSC Bihar Police SI Prohibition Recruitment 2025 के लिए आवश्यक दस्तावेज़ (स्कैन कॉपी अपलोड करें)

  • हाल ही का पासपोर्ट साइज़ फोटो
  • हस्ताक्षर की स्कैन कॉपी
  • 10वीं प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
  • पहचान पत्र (आधार कार्ड, वोटर आईडी आदि)
  • निवास प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
  • जाति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
  • दिव्यांग प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
  • कोई अन्य आवश्यक दस्तावेज़

How to Apply Online for BPSSC Bihar Police SI Prohibition Recruitment 2025? : आवेदन कैसे करें

Step 1: रजिस्ट्रेशन करें

BPSSC official website

  • Prohibition Dept. टैब पर क्लीक कर के Advt. No. 01/2025 पर क्लिक करें

BPSSC Bihar Police SI Prohibition Recruitment 2025 online apply page

  • नया रजिस्ट्रेशन करें औरआवेदन शुल्क का ऑनलाइन भुगतान करें।

Step 2: आवेदन फॉर्म भरें

  • रजिस्ट्रशन नंबर तथा जन्म तिथि की सहायता से लॉगिन करें और आवेदन फॉर्म को ध्यानपूर्वक भरें।
  • आवश्यक दस्तावेज़ स्कैन करके अपलोड करें।
  • सबमिट करने के बाद आवेदन की रसीद डाउनलोड करें और सुरक्षित रखें।
महत्वपूर्ण लिंक
Apply Online LinkClick Here (Link Activated on 27/02/2025)
Notification PdfClick Here
Official WebsiteClick Here

 

निष्कर्ष

अगर आप बिहार पुलिस में सब-इंस्पेक्टर (SI) बनना चाहते हैं, तो यह भर्ती आपके लिए बेहतरीन मौका है। आवेदन करने से पहले सभी आवश्यक दस्तावेज तैयार रखें और अंतिम तिथि से पहले आवेदन कर दें। हमने इस लेख में BPSSC Bihar Police SI Prohibition Recruitment 2025 से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारियां दी हैं।

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQs)

क्या बिहार पुलिस SI निषेध भर्ती 2025 के लिए अनुभव जरूरी है?

नहीं, इस भर्ती के लिए कोई पूर्व अनुभव आवश्यक नहीं है। केवल स्नातक की डिग्री होनी चाहिए।

बिहार पुलिस SI की ट्रेनिंग कितने समय की होती है?

चयन के बाद अभ्यर्थियों को लगभग 12 महीने की ट्रेनिंग दी जाती है।

क्या महिलाएं भी इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकती हैं?

हां, महिला अभ्यर्थी भी इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकती हैं और उनके लिए आरक्षित सीटें भी होती हैं।

क्या बिहार पुलिस SI निषेध भर्ती के लिए राज्य के बाहर के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं?

हां, लेकिन उन्हें अनारक्षित श्रेणी में माना जाएगा और आरक्षण का लाभ नहीं मिलेगा।

क्या परीक्षा हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में होगी?

हां, परीक्षा हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में आयोजित की जाएगी।

Author

  • Md. Suhaib Alam

    मैं एक वेब डेवलपर तथा ब्लॉगर हूं और पिछले 4 वर्षों से सरकारी नौकरी से संबंधित ब्लॉग लिखता हूं। मेरा उद्देश्य युवाओं को सही और सटीक जानकारी प्रदान करना है ताकि वह अपने Carrer में सफलता पा सकें।

    View all posts

Leave a Comment

Generic selectors
Exact matches only
Search in title
Search in content
Post Type Selectors

Latest Post