RSSB Pashudhan Sahayak Vacancy 2024 : Apply Online Right Now

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड, जयपुर ने ( RSSB ) ने पशुपालन विभाग में RSSB Pashudhan Sahayak 2024 (Livestock Assistant 2024) के कुल 2041 (गैर अनुसूचित क्षेत्र के 1820 और अनुसूचित क्षेत्र के 221) पदों पर भर्ती हेतु अधिसूचना जारी की है | जो अभयर्थी इस पद के लिए आवेदन करना चाहते हैं वह दिनांक 31/01/2025 से दिनांक 01/03/2025 तक आवेदन कर सकते हैं | RSSB Pashudhan Sahayak 2024 (Livestock Assistant 2024) से सांबन्धित अन्य महत्वपूर्ण जानकारी जैसे Qualification, Age, Salary इत्यादि के लिए पूरा लेख पढ़ें |

महत्वपूर्ण दिनांक
Notification Date12/12/2024
Application Start Date31/01/2025
Application End Date01/03/2025
Last Date Of Exam Fee01/03/2025

RSSB Pashudhan Sahayak 2024 (Livestock Assistant 2024): Vacancy Details –

RSSB Pashudhan Sahayak 2024 (Livestock Assistant 2024) की कुल 2041 पदों का विवरण निम्नलिखित है –

विभाग का नामपद का नाम 
गैर अनुसूचित क्षेत्र हेतु पद अनुसूचित क्षेत्र हेतु पदकुल पद
पशुपालन विभागपशुधन सहायक18202212041

 

RSSB Pashudhan Sahayak 2024 (Livestock Assistant 2024): Eligibility Criteria –

पशुधन सहायक के लिए आवेदन करने से पहले अभ्यार्थी निम्नलिखित शैक्षिक योग्यता तथा आयु से सम्बंधित जानकारी को ध्यान पूर्वक पढ़ लें|

 Qualification Details –

पदनामपदों की संख्याशैक्षिक योग्यता
पशुधन सहायक2041
  • किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं कक्षा (Senior Secondary School) निम्नलिखित विषयों में उत्तीर्ण होनी चाहिए।
    • भौतिकी, रसायन विज्ञान और जीव विज्ञान
      या
    • कृषि, कृषि जीवविज्ञान/जीवविज्ञान और भौतिकी/रसायन विज्ञान/कृषि रसायन विज्ञान
  • अभ्यर्थी के पास राजस्थान सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान से पशुधन सहायक का एक वर्षीय प्रशिक्षण प्रमाण पत्र या 2 वर्षीय प्रशिक्षण डिप्लोमा/सर्टिफिकेट कोर्स होना चाहिए।
  • देवनागरी लिपि में लिखित हिंदी का ज्ञान और राजस्थान की संस्कृति का ज्ञान होना चाहिए।
  • अधिक जानकारी और पात्रता से संबंधित विवरण के लिए Official Notification पढ़ें।

Age Limit-

Age As on 01/01/2026
न्यूनतम आयु 18 वर्ष
अधिकतम आयु 40 वर्ष
आरक्षित श्रेणियों के छूट के लिए official Notification देखें |

 

RSSB Pashudhan Sahayak 2024 (Livestock Assistant 2024): Application Fees –

आवेदन शुल्क
सामान्य वर्ग, क्रीमी लेयर श्रेणी के अन्य पिछड़ा वर्ग/अति पिछड़ा वर्ग600
नान क्रीमी लेयर श्रेणी के अन्य पिछड़ा वर्ग/अति पिछड़ा वर्ग, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग, एससी / एसटी400
समस्त दिव्यांगजन400
संशोधन शुल्क300

 

RSSB Pashudhan Sahayak 2024 (Livestock Assistant 2024): Salary –

पदनामवेतनमान
RSSB Pashudhan Sahayak  ( Livestock Assistant )Level- 8

 

RSSB Pashudhan Sahayak 2024 (Livestock Assistant 2024): Exam Pattern –

RSSB Pashudhan Sahayak 2024 ( Livestock Assistant 2024 ) की परीक्षा पैटर्न निम्नलिखित है-

विषयप्रश्नों की संख्याकुल अंक
भाग- अ-
राजस्थान का इतिहास, कला, संस्कृति, साहित्य, परम्परा और विरासत, राजस्थान का भूगोल, राजस्थान पर विशेष बल के साथ भारतीय राजनीतिक व्यवस्था, राजस्थान की अर्थव्यवस्था, दैनिक विज्ञान (Everyday Science), कंप्यूटर का सामान्य ज्ञान, समसामयिक घटनाएं
50150 
भाग- अ-
पशु चिकित्सा विज्ञान (Veterinary Science)
 100
नोट-
  • प्रश्न पत्र में बहुविकल्पीय प्रकार के प्रश्न होंगे |
  • परीक्षा की अवधि – 3 घण्टे (180 मिनट ) |
  • प्रत्येक सही उत्तर के लिए 1 अंक मिलेगा।
  • प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1/3 अंक की कटौती (Negative Marking) होगी।
  • परीक्षा में न्यूनतम निर्धारित उत्तीर्णांक अंक 40% है | इससे काम अंक प्राप्त करने वाले अभ्यर्थी नियुक्ति के लिए पत्र नहीं होंगे |

RSSB Pashudhan Sahayak 2024 (Livestock Assistant 2024): Apply Online Form-

RSSB Pashudhan Sahayak 2024 (Livestock Assistant 2024) पद के लिए आवेदन निम्न प्रकार से कर सकते हैं-

  • राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSSB) की आधिकारिक वेबसाइट https://rssb.rajasthan.gov.in/ पर Recruitment Advertisement में उपलब्ध  Apply Online पर क्लिक कर अथवा एस०एस०ओ० पोर्टल https://sso.rajasthan.gov.in पर Login to RajSSO पर क्लिक करें |
  • SSO ID से लॉगिन करें अगर SSO ID नहीं है, तो पहले Register करें और SSO ID बनाएं।
  • आवश्यक जानकारी को ध्यानपूर्वक भरें (जैसे नाम, पता, शैक्षिक योग्यता )।
  • फोटो, हस्ताक्षर और प्रमाणपत्र स्कैन करके अपलोड करें।
  • पंजीयन शुल्क, ई-मित्र कियोस्क, जन सुविधा केंद्र (C.S.C.), नेट बैंकिंग, डेबिट कार्ड / क्रेडिट कार्ड से कर सकते हैं |
  • आवेदन Sumit करने से पहले, सभी विवरण को ध्यानपूर्वक पढ़ लें ।
  • अभ्यर्थी ऑनलाईन आवेदन पत्र भरने के पश्चात् आवेदन पत्र का प्रिन्ट अवश्य निकाल लें।

नोट– अधिक जानकारी के लिए Official Notification देखें –

Important Links
Apply OnlineClick Here
Download Official NotificationClick Here
Official WebsiteClick Here

 

Frequently Asked Question (FAQ)-

RSSB Pashudhan Sahayak 2024 पद के लिए आवेदन कब से कर सकते हैं ?

RSSB Pashudhan Sahayak 2024 पद के लिए आवेदन दिनांक 31/01/2025 से कर सकते हैं |

RSSB Pashudhan Sahayak 2024 पद के लिए आयु सीमा कितनी होती है ?

RSSB Pashudhan Sahayak 2024 पद के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष तथा अधिकतम 40 वर्ष होती है |

RSSB Pashudhan Sahayak 2024 की शैक्षिक योग्यता क्या है ?

किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से अभ्यर्थी को 12वीं कक्षा (Senior Secondary School) में भौतिकी, रसायन विज्ञान और जीव विज्ञान अथवा कृषि, कृषि जीवविज्ञान/जीवविज्ञान और भौतिकी/रसायन विज्ञान/कृषि रसायन विज्ञान में उत्तीर्ण होनी चाहिए। इसके साथ ही अभ्यर्थी के पास राजस्थान सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान से पशुधन सहायक का एक वर्षीय प्रशिक्षण प्रमाण पत्र या 2 वर्षीय प्रशिक्षण डिप्लोमा/सर्टिफिकेट कोर्स होना चाहिए।

RSSB Pashudhan Sahayak 2024 पद के लिए न्यूनतम निर्धारित उत्तीर्णांक कितना है ?

RSSB Pashudhan Sahayak 2024 पद के लिए न्यूनतम निर्धारित उत्तीर्णांक 40% होता है |

RSSB Pashudhan Sahayak 2024 का वेतमान कितना होता है ?

राज्य सरकार द्वारा देय सातवें वेतमान के अनुसार RSSB Pashudhan Sahayak 2024 पद हेतु पेय मैट्रिक्स लेवल- 8 दिया जाता है |

Sharing Is Caring:

मैं एक वेब डेवलपर तथा ब्लॉगर हूं और पिछले 4 वर्षों से सरकारी नौकरी से संबंधित ब्लॉग लिखता हूं। मेरा उद्देश्य युवाओं को सही और सटीक जानकारी प्रदान करना है ताकि वह अपने Carrer में सफलता पा सकें।

Leave a Comment