RPSC Senior Teacher Grade II Recruitment ( RPSC TGT Teacher Exam Recruitment 2024-25 ) : Age, Salary, Exam Pattern, Eligibility, Apply Online – Right Now

Rajasthan Public Service Commission (RPSC) ने RPSC Senior Teacher Grade II ( RPSC TGT Teacher Exam Recruitment 2024-25) की 8 विषयों की कुल 2129 पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है। जो अभ्यार्थी उपरोक्त पद के लिए आवेदन करना चाहते हैं वो दिनांक 26/12/2024 से 24/01/2025 तक RPSC की ऑफिसियल वेबसाइट या नीचे दिए गए लिंक से ऑनलाइन आवेदन कर सकतें हैं | RPSC Senior Teacher Grade II ( RPSC TGT Teacher Exam Recruitment 2024-25) से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारियां जैसे विषय वार Vacancy की संख्या , Qualification details, Age , Salary और कैसे  Apply करें,  की पूरी जानकारी नीचे दी गई है |
नोट– अधिक जानकारी के लिए Official Notification देखें –

महत्वपूर्ण दिनांक
Notification Date11/12/2024
Application Start Date26/12/2024
Application End Date24/01/2025
Last Date Of Exam Fee24/01/2025

Subject Wise Vacancy Details :

राजस्थान टीजीटी वैकेंसी 2024 के 8 विषयों की कुल 2129 पदों का विषयवार विवरण निम्नलिखित है|

विषयगैर अनुसूचित क्षेत्र हेतु पद अनुसूचित क्षेत्र हेतु पदकुल पद
हिंदी27315288
अंग्रेज़ी24285327
गणित539155694
विज्ञान26189350
सामाजिक विज्ञानं701888
संस्कृत27633309
पंजाबी64064
उर्दू279
योग 17274022129

 

Eligibility Criteria of RPSC Senior Teacher Grade II ( RPSC TGT Teacher Exam Recruitment 2024-25 ):

राजस्थान टीजीटी वैकेंसी 2024 पद के लिए आवेदन करने से पहले अभ्यार्थी निम्नलिखित शैक्षिक योग्यता तथा आयु से सम्बंधित जानकारी को ध्यान पूर्वक पढ़ लें|

Qualification Details- शैक्षिक योग्यता:

पदनामपदों की संख्याशैक्षिक योग्यता
RPSC Senior Teacher Grade II2129
  • संबंधित विषय में स्नातक की डिग्री।
  • शिक्षा-स्नातक में डिग्री या डिप्लोमा (बी०एड०, डी०ई०एल०एड० )।
  • देवनागरी लिपि में लिखित हिंदी का ज्ञान और राजस्थान की संस्कृति का ज्ञान होना चाहिए।
  • अधिक जानकारी और पात्रता से संबंधित विवरण के लिए Official Notification पढ़ें।

RPSC Senior Teacher Grade II ( RPSC TGT Teacher Exam Recruitment 2024-25 ) Age Limit- आयु सीमा:

Age As on 01/01/2026
न्यूनतम आयु 18 वर्ष
अधिकतम आयु 40 वर्ष
आरक्षित श्रेणियों के छूट के लिए official Notification देखें |

 

RPSC Senior Teacher Grade II ( RPSC TGT Teacher Exam Recruitment 2024-25 ) Fees- आवेदन शुल्क:

आवेदन शुल्क
सामान्य / पिछड़ा वर्ग के क्रीमी लेयर / पिछड़ा वर्ग के क्रीमी लेयर 600
एससी / एसटी / पिछड़ा वर्ग के नान क्रीमी लेयर / पीडब्ल्यूडी श्रेणी / आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग 400
संशोधन शुल्क
500

 

RPSC Senior Teacher Grade II ( RPSC TGT Teacher Exam Recruitment 2024-25 ) Apply Online : आवेदन कैसे करें –

  • आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं – https://rpsc.rajasthan.gov.in.
  • अभ्यर्थी RPSC Assistant Professor के पदों के आवेदन से पहले अधिकारिक अधिसूचना (Official Notification) को धयान पूर्वक पढ़ लें|
  • ऑनलाईन आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को आयोग की वेबसाइट https://rpse.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध Apply online link को Click कर अथवा एस.एस.ओ. (SSO) पोर्टल https://sso.rajasthan.gov.in से Login कर Citizen Apps (G2C) में उपलब्ध Recruitment Portal का चयन कर One Time Registration (OTR) प्राप्त करना होगा।
  • प्रथम बार One Time Registration (OTR) प्राप्त करने हेतु अभ्यर्थी के नाम, पिता का नाम, जन्म तिथि, लिंग, सैकेण्डरी / समकक्ष परीक्षा एवं आधार कार्ड/ पैन कार्ड/पोटर कार्ड/ड्राइविंग लाइसेंस आई, डी .में से किसी एक आईडी. प्रूफ के विवरणों को दर्ज एवं डॉक्यूमेंट्स अपलोड करना अनिवार्य है।
  • जिन अभ्यर्थियों द्वारा पूर्व में OTR प्राप्त किया जा चुका है, वे अभ्यर्थी एस.एस.ओ. पोर्टल https://sso.rajasthan.gov.in से Login कर Citizen Apps (G2C) में उपलब्ध Recruitment Portal का चयन कर अपने OTR नंबर / संख्या के आधार पर ऑनलाईन आवेदन करें।
  • अभ्यर्थी द्वारा One Time Registration करने के पश्चात् OTR Profile में स्वयं का नाम, पिता का नाम, जन्म तिथि, लिंग, सैकेण्डरी / समकक्ष परीक्षा का विवरण एवं आधार कार्ड/पैन कार्य/वोटर कार्ड/ड्राइविंग लाइसेरा आई. का विवरण में किसी भी प्रकार का संशोधन किया जाना संभव नहीं होगा। अतः OTR करने से पूर्व आधार / SSO प्रोफाइल में अंकित विवरण का शैक्षणिक दस्तावेजों में अंकित प्रविष्टियों से सावधानीपूर्वक मिलान सुनिश्चित कर लें। यदि इसमें कोई अन्तर है तो आधार कार्ड / SSO ID की प्रविष्टियों में आवश्यक संशोधन (Correction) कराने के पश्चात् ही OTR पंजीयन व आवेदन फॉर्म भरें।
  • अभ्यर्थी को ऑनलाईन आवेदन करने के पश्चात् आवेदन-पत्र क्रमांक प्राप्त होगा और यदि आवेदन पत्र क्रमांक (Application I.D.) प्राप्त नहीं हुआ है, तो इसका अर्थ यह है कि उसका आवेदन-पत्र जमा नहीं हुआ है।
  • अभ्यर्थी ऑनलाईन आवेदन पत्र भरने के पश्चात् आवेदन पत्र की हार्ड कॉपी का प्रिन्ट अवश्य निकाल लें।

RPSC Senior Teacher Grade II ( राजस्थान टीजीटी वैकेंसी 2024 ) Salary : वेतनमान –

पदनामवेतनमान
RPSC Senior Teacher Grade II ( RPSC TGT )L-11  (Grade Pay – 4200)

RPSC Senior Teacher Grade II ( RPSC TGT Teacher Exam Recruitment 2024-25 ) Exam Pattern –

राजस्थान टीजीटी वैकेंसी 2024 की परीक्षा में दो पेपर होते हैं-

1- पेपर-I –

विषयप्रश्नों की संख्याकुल अंक
  • राजस्थान का भौगोलिक, ऐतिहासिक, सांस्कृतिक और सामान्य ज्ञान
  • राजस्थान की समसामयिक घटनाएँ
  • विश्व और भारत का सामान्य ज्ञान
  • शैक्षिक मनोविज्ञान
100200
नोट-
  • परीक्षा की अवधि – 2 घण्टे (120 मिनट ) |
  • प्रत्येक सही उत्तर के लिए 2 अंक मिलेगा।
  • प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1/3 अंक की कटौती (Negative Marking) होगी।

2- पेपर-II –

विषयप्रश्नों की संख्याकुल अंक
  • संबंधित विषय का माध्यमिक और वरिष्ठ माध्यमिक स्तर का ज्ञान
  • संबंधित विषय का स्नातक स्तर का ज्ञान
  • संबंधित विषय की शिक्षण विधियाँ
150300
नोट-
  • परीक्षा की अवधि – 2 घण्टे 30 मिनट (150 मिनट ) |
  • प्रत्येक सही उत्तर के लिए 2 अंक मिलेगा।
  • प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1/3 अंक की कटौती (Negative Marking) होगी।
Important Links
Apply OnlineClick Here
Download Official NotificationClick Here
Official WebsiteClick Here

 

People Also Ask : FAQ –

Who is Eligibile for RPSC Senior Teacher (RPSC TGT 2024 - 25)?

जो अभ्यर्थी संबंधित विषय में स्नातक की डिग्री, शिक्षा-स्नातक में डिग्री या डिप्लोमा (बी०एड०, डी०ई०एल०एड० ) और देवनागरी लिपि में लिखित हिंदी का ज्ञान और राजस्थान की संस्कृति का ज्ञान रखता हो वह RPSC Senior Teacher (RPSC TGT 2024 - 25) में आवेदन कर सकता है।

What is salary of RPSC Senior Teacher (RPSC TGT 2024 - 25)?

RPSC Senior Teacher Grade II ( RPSC TGT Teacher 2024-25 ) के पद का आकर्षक वेतनमान L-11 (Grade Pay - 4200) है|

How Many Vacancy is in RPSC Senior Teacher Grade II ( RPSC TGT Teacher 2024-25 )

RPSC Senior Teacher Grade II ( RPSC TGT Teacher 2024-25 ) में 8 विषयों की कुल 2129 पदों पर रिक्तियां निकली है |

 

Author

  • Mohammed Suhaib Alam

    मैं एक वेब डेवलपर तथा ब्लॉगर हूं और पिछले 4 वर्षों से सरकारी नौकरी से संबंधित ब्लॉग लिखता हूं। मेरा उद्देश्य युवाओं को सही और सटीक जानकारी प्रदान करना है ताकि वह अपने Carrer में सफलता पा सकें।

    View all posts

Leave a Comment