RPSC Senior Teacher Grade II Recruitment ( RPSC TGT Teacher Exam Recruitment 2024-25 ) : Age, Salary, Exam Pattern, Eligibility, Apply Online – Right Now

Rajasthan Public Service Commission (RPSC) ने RPSC Senior Teacher Grade II ( RPSC TGT Teacher Exam Recruitment 2024-25) की 8 विषयों की कुल 2129 पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है। जो अभ्यार्थी उपरोक्त पद के लिए आवेदन करना चाहते हैं वो दिनांक 26/12/2024 से 24/01/2025 तक RPSC की ऑफिसियल वेबसाइट या नीचे दिए गए लिंक से ऑनलाइन आवेदन कर सकतें हैं | RPSC Senior Teacher Grade II ( RPSC TGT Teacher Exam Recruitment 2024-25) से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारियां जैसे विषय वार Vacancy की संख्या , Qualification details, Age , Salary और कैसे  Apply करें,  की पूरी जानकारी नीचे दी गई है |
नोट– अधिक जानकारी के लिए Official Notification देखें –

महत्वपूर्ण दिनांक
Notification Date11/12/2024
Application Start Date26/12/2024
Application End Date24/01/2025
Last Date Of Exam Fee24/01/2025

Subject Wise Vacancy Details :

राजस्थान टीजीटी वैकेंसी 2024 के 8 विषयों की कुल 2129 पदों का विषयवार विवरण निम्नलिखित है|

विषयगैर अनुसूचित क्षेत्र हेतु पद अनुसूचित क्षेत्र हेतु पदकुल पद
हिंदी27315288
अंग्रेज़ी24285327
गणित539155694
विज्ञान26189350
सामाजिक विज्ञानं701888
संस्कृत27633309
पंजाबी64064
उर्दू279
योग 17274022129

 

Eligibility Criteria of RPSC Senior Teacher Grade II ( RPSC TGT Teacher Exam Recruitment 2024-25 ):

राजस्थान टीजीटी वैकेंसी 2024 पद के लिए आवेदन करने से पहले अभ्यार्थी निम्नलिखित शैक्षिक योग्यता तथा आयु से सम्बंधित जानकारी को ध्यान पूर्वक पढ़ लें|

Qualification Details- शैक्षिक योग्यता:

पदनामपदों की संख्याशैक्षिक योग्यता
RPSC Senior Teacher Grade II2129
  • संबंधित विषय में स्नातक की डिग्री।
  • शिक्षा-स्नातक में डिग्री या डिप्लोमा (बी०एड०, डी०ई०एल०एड० )।
  • देवनागरी लिपि में लिखित हिंदी का ज्ञान और राजस्थान की संस्कृति का ज्ञान होना चाहिए।
  • अधिक जानकारी और पात्रता से संबंधित विवरण के लिए Official Notification पढ़ें।

RPSC Senior Teacher Grade II ( RPSC TGT Teacher Exam Recruitment 2024-25 ) Age Limit- आयु सीमा:

Age As on 01/01/2026
न्यूनतम आयु 18 वर्ष
अधिकतम आयु 40 वर्ष
आरक्षित श्रेणियों के छूट के लिए official Notification देखें |

 

RPSC Senior Teacher Grade II ( RPSC TGT Teacher Exam Recruitment 2024-25 ) Fees- आवेदन शुल्क:

आवेदन शुल्क
सामान्य / पिछड़ा वर्ग के क्रीमी लेयर / पिछड़ा वर्ग के क्रीमी लेयर 600
एससी / एसटी / पिछड़ा वर्ग के नान क्रीमी लेयर / पीडब्ल्यूडी श्रेणी / आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग 400
संशोधन शुल्क
500

 

RPSC Senior Teacher Grade II ( RPSC TGT Teacher Exam Recruitment 2024-25 ) Apply Online : आवेदन कैसे करें –

  • आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं – https://rpsc.rajasthan.gov.in.
  • अभ्यर्थी RPSC Assistant Professor के पदों के आवेदन से पहले अधिकारिक अधिसूचना (Official Notification) को धयान पूर्वक पढ़ लें|
  • ऑनलाईन आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को आयोग की वेबसाइट https://rpse.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध Apply online link को Click कर अथवा एस.एस.ओ. (SSO) पोर्टल https://sso.rajasthan.gov.in से Login कर Citizen Apps (G2C) में उपलब्ध Recruitment Portal का चयन कर One Time Registration (OTR) प्राप्त करना होगा।
  • प्रथम बार One Time Registration (OTR) प्राप्त करने हेतु अभ्यर्थी के नाम, पिता का नाम, जन्म तिथि, लिंग, सैकेण्डरी / समकक्ष परीक्षा एवं आधार कार्ड/ पैन कार्ड/पोटर कार्ड/ड्राइविंग लाइसेंस आई, डी .में से किसी एक आईडी. प्रूफ के विवरणों को दर्ज एवं डॉक्यूमेंट्स अपलोड करना अनिवार्य है।
  • जिन अभ्यर्थियों द्वारा पूर्व में OTR प्राप्त किया जा चुका है, वे अभ्यर्थी एस.एस.ओ. पोर्टल https://sso.rajasthan.gov.in से Login कर Citizen Apps (G2C) में उपलब्ध Recruitment Portal का चयन कर अपने OTR नंबर / संख्या के आधार पर ऑनलाईन आवेदन करें।
  • अभ्यर्थी द्वारा One Time Registration करने के पश्चात् OTR Profile में स्वयं का नाम, पिता का नाम, जन्म तिथि, लिंग, सैकेण्डरी / समकक्ष परीक्षा का विवरण एवं आधार कार्ड/पैन कार्य/वोटर कार्ड/ड्राइविंग लाइसेरा आई. का विवरण में किसी भी प्रकार का संशोधन किया जाना संभव नहीं होगा। अतः OTR करने से पूर्व आधार / SSO प्रोफाइल में अंकित विवरण का शैक्षणिक दस्तावेजों में अंकित प्रविष्टियों से सावधानीपूर्वक मिलान सुनिश्चित कर लें। यदि इसमें कोई अन्तर है तो आधार कार्ड / SSO ID की प्रविष्टियों में आवश्यक संशोधन (Correction) कराने के पश्चात् ही OTR पंजीयन व आवेदन फॉर्म भरें।
  • अभ्यर्थी को ऑनलाईन आवेदन करने के पश्चात् आवेदन-पत्र क्रमांक प्राप्त होगा और यदि आवेदन पत्र क्रमांक (Application I.D.) प्राप्त नहीं हुआ है, तो इसका अर्थ यह है कि उसका आवेदन-पत्र जमा नहीं हुआ है।
  • अभ्यर्थी ऑनलाईन आवेदन पत्र भरने के पश्चात् आवेदन पत्र की हार्ड कॉपी का प्रिन्ट अवश्य निकाल लें।

RPSC Senior Teacher Grade II ( राजस्थान टीजीटी वैकेंसी 2024 ) Salary : वेतनमान –

पदनामवेतनमान
RPSC Senior Teacher Grade II ( RPSC TGT )L-11  (Grade Pay – 4200)

RPSC Senior Teacher Grade II ( RPSC TGT Teacher Exam Recruitment 2024-25 ) Exam Pattern –

राजस्थान टीजीटी वैकेंसी 2024 की परीक्षा में दो पेपर होते हैं-

1- पेपर-I –

विषयप्रश्नों की संख्याकुल अंक
  • राजस्थान का भौगोलिक, ऐतिहासिक, सांस्कृतिक और सामान्य ज्ञान
  • राजस्थान की समसामयिक घटनाएँ
  • विश्व और भारत का सामान्य ज्ञान
  • शैक्षिक मनोविज्ञान
100200
नोट-
  • परीक्षा की अवधि – 2 घण्टे (120 मिनट ) |
  • प्रत्येक सही उत्तर के लिए 2 अंक मिलेगा।
  • प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1/3 अंक की कटौती (Negative Marking) होगी।

2- पेपर-II –

विषयप्रश्नों की संख्याकुल अंक
  • संबंधित विषय का माध्यमिक और वरिष्ठ माध्यमिक स्तर का ज्ञान
  • संबंधित विषय का स्नातक स्तर का ज्ञान
  • संबंधित विषय की शिक्षण विधियाँ
150300
नोट-
  • परीक्षा की अवधि – 2 घण्टे 30 मिनट (150 मिनट ) |
  • प्रत्येक सही उत्तर के लिए 2 अंक मिलेगा।
  • प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1/3 अंक की कटौती (Negative Marking) होगी।
Important Links
Apply OnlineClick Here
Download Official NotificationClick Here
Official WebsiteClick Here

 

People Also Ask : FAQ –

Who is Eligibile for RPSC Senior Teacher (RPSC TGT 2024 - 25)?

जो अभ्यर्थी संबंधित विषय में स्नातक की डिग्री, शिक्षा-स्नातक में डिग्री या डिप्लोमा (बी०एड०, डी०ई०एल०एड० ) और देवनागरी लिपि में लिखित हिंदी का ज्ञान और राजस्थान की संस्कृति का ज्ञान रखता हो वह RPSC Senior Teacher (RPSC TGT 2024 - 25) में आवेदन कर सकता है।

What is salary of RPSC Senior Teacher (RPSC TGT 2024 - 25)?

RPSC Senior Teacher Grade II ( RPSC TGT Teacher 2024-25 ) के पद का आकर्षक वेतनमान L-11 (Grade Pay - 4200) है|

How Many Vacancy is in RPSC Senior Teacher Grade II ( RPSC TGT Teacher 2024-25 )

RPSC Senior Teacher Grade II ( RPSC TGT Teacher 2024-25 ) में 8 विषयों की कुल 2129 पदों पर रिक्तियां निकली है |

 

Sharing Is Caring:

मैं एक वेब डेवलपर तथा ब्लॉगर हूं और पिछले 4 वर्षों से सरकारी नौकरी से संबंधित ब्लॉग लिखता हूं। मेरा उद्देश्य युवाओं को सही और सटीक जानकारी प्रदान करना है ताकि वह अपने Carrer में सफलता पा सकें।

Leave a Comment