MP Group 4 Recruitment 2025 Online Form

मध्यप्रदेश कर्मचारी चयन मंडल (MPESB) द्वारा समूह-4 के अंतर्गत सहायक ग्रेड-3, स्टेनोटाइपिस्ट, शीघ्रलेखक, व अन्य समकक्ष पदों हेतु संयुक्त परीक्षा 2025 के लिए Notification जारी किया है जो अभ्यर्थी MP Group 4 Recruitment 2025 के लिए आवेदन करना चाहते हैं वह दिनांक 03/03/2025 से दिनांक 17/03/2025 तक MPESB की ऑफिसियल वेबसाइट या नीचे दिए गए लिंक से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं | MP Group 4 Recruitment 2025 से सांबन्धित अन्य महत्वपूर्ण जानकारी जैसे Qualification, Age, Salary इत्यादि के लिए पूरा लेख पढ़ें |

Important Dates

MP Group 4 Start Date03/03/2025
MP Group 4 Last Date17/03/2025
Application Fee Payment Last Date17/03/2025
Application Correction Last Date22/03/2025
MP Group 4 Exam Date03/05/2025 Onword

 

MP Group 4 Vacancy Detail

MP Group 4 Vacancy 2025 की कुल 966 पदों का विवरण निम्न है –

पद पदों की संख्या
समूह-4 के अंतर्गत सहायक ग्रेड-3, स्टेनोटाइपिस्ट, शीघ्रलेखक, व अन्य समकक्ष पद966

 

MP Group 4 Recruitment 2025 :  Eligibility Criteria

MP Group 4 Vacancy 2025 में आवेदन के लिए पात्रता मापदण्ड निम्नलिखित है-

MP Group 4 Qualification Details : शैक्षिक योग्यता

पद शैक्षिक योग्यता
Group 4
  • अभ्यर्थी ने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से हायर सेकेंडरी (10+2) की परीक्षा उत्तीर्ण की हो |
  • अभ्यर्थी के पास किसी मान्यता प्राप्त संस्था / विश्व विद्यालय से एक वर्षीय कंप्यूटर डिप्लोमा / सर्टिफिकेट होना अनिवार्य है |

 

MP Group 4 Age Limit – (As on- 01/01/2024)

श्रेणी न्यूनतम अधिकतम
Group 418 वर्ष40 वर्ष
आरक्षित श्रेणियों के छूट के लिए official Notification देखें |

MP Group 4 Recruitment 2025 Application Fees – परीक्षा शुल्क

श्रेणी आवेदन शुल्क
अनारक्षित अभ्यर्थियों के लिए500
केवल मध्यप्रदेश के अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति /अन्य पिछड़ा वर्ग /ई.डब्ल्यू.एस. /दिव्यांगजन अभ्यर्थियों के लिए250
बैकलॉग पद हेतु0

 

MP Group 4 Salary Details

पद का नाम
वेतनमान
Group 4 Salary
  • स्टेनो पद के लिए – 28700-91300
  • ऑपरेटर पद के लिए – 19500-62000

 

MP Group 4 Recruitment 2025 Exam Pattern

विषय  प्रश्नों की संख्या
सामान्य ज्ञान, सामान्य हिंदी, सामान्य अंग्रेजी, सामान्य गणित, सामान्य कंप्यूटर, सामान्य अभिरूचि 100
  • सम्बंधित विषय से 100 प्रश्न होंगे |
  • सभी प्रश्न बहुविकल्पीय प्रकार के होंगे |
  • सभी प्रश्न एक नंबर का होगा |
  • परीक्षा की अवधि 2 घंटे होगी |
  • अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति /अन्य पिछड़ा वर्ग /ई.डब्ल्यू.एस. /दिव्यांगजन अभ्यर्थियों के लिए न्यूनतम उत्तीर्ण अंक (Minimum qualification Marks)- 40% तथा अन्य अभ्यर्थियों के लिए 50% है |
यह भी पढ़ें- DSSSB Librarian Vacancy – 2025 Apply Online Form

MP Group 4 Recruitment 2025 : Apply Online (Step Wise)

 MP Group 4 Vacancy 2025  के लिए आवेदन निम्न प्रकार से कर सकते हैं-

  • MpOnline की वेबसाइट https://mponline.gov.in/ पर Click करें |
  • इसके बाद Citizen Services में Applications पर क्लिक करें ।
  • MPESB खोज कर उस पर क्लिक करने के बाद निम्न Option दिखाई देंगे –
    • Available Services
    • Candidate Profiling
  • यदि कोई अभ्यर्थी पहले से Registration नहीं किया है तो उसे Candidate Profiling में जाकर अपना Registration No. प्राप्त करना होगा।
  • Registration No. प्राप्त करने के बाद Available Services में Apply बटन पर क्लिक कर अपनी व्यक्तिगत, शैक्षिक और अन्य आवश्यक विवरण भरें।
  • अपनी फोटो, सिग्नेचर और प्रमाणपत्र स्कैन करके अपलोड करें।
  • आवेदन शुल्क का भुगतान करें ।
  • आवेदन Submit करने से पहले, सभी विवरण को ध्यानपूर्वक पढ़ लें ।
  • अभ्यर्थी ऑनलाईन आवेदन पत्र Sumit करने के पश्चात् आवेदन पत्र का Print out अवश्य निकाल लें।

नोट– अधिक जानकारी के लिए Official Notification देखें |

Important Links
MP Group 4 Apply OnlineClick Here   
MP Group 4 NotificationClick Here
MPESB Official WebsiteClick Here

 

Frequently Asked Question ( FAQs )-

मध्यप्रदेश ग्रुप-4 के लिए आवेदन कब से प्रारम्भ होगा?

मध्यप्रदेश ग्रुप-4 के लिए आवेदन 03 मार्च 2025 से प्रारम्भ होगा |

मध्यप्रदेश ग्रुप-4 में आवेदन कब तक कर सकते हैं?

मध्यप्रदेश ग्रुप-4 में आवेदन 17 मार्च 2025 तक कर सकते हैं |

मध्यप्रदेश ग्रुप-4 में आवेदन के लिए कितनी आयु हिनी चाहिए?

सामान्य अभ्यर्थियों के लिए काम से काम 18 वर्ष तथा अधिकतम 40 वर्ष होनी चाहिए |

MPESB की ऑफिसियल वेबसाइट क्या है ?

MPESB की ऑफिसियल वेबसाइट https://esb.mp.gov.in/ है |

Author

  • Mohammed Suhaib Alam

    मैं एक वेब डेवलपर तथा ब्लॉगर हूं और पिछले 4 वर्षों से सरकारी नौकरी से संबंधित ब्लॉग लिखता हूं। मेरा उद्देश्य युवाओं को सही और सटीक जानकारी प्रदान करना है ताकि वह अपने Carrer में सफलता पा सकें।

    View all posts

Leave a Comment