DSSSB Librarian Recruitment 2025 : Apply Online Right Now –

DSSSB Librarian recruitment 2025 : दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड ने ( DSSSB ) ने Delhi District Courts and Family Courts की ओर से Librarian पद के लिए कुल 7 पदों पर भर्ती की अधिसूचना जारी की है | जो अभ्यर्थी Librarian पद के लिए आवेदन करना चाहते हैं वह दिनांक 09/01/2025 से दिनांक 07/02/2025 तक DSSSB की ऑफिसियल वेबसाइट या नीचे दिए गए लिंक से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं | DSSSB Librarian Recruitment 2025 से सांबन्धित अन्य महत्वपूर्ण जानकारी जैसे Qualification, Age, Salary इत्यादि के लिए पूरा लेख पढ़ें |

महत्वपूर्ण दिनांक
Notification Date27/12/2024
Application Start Date09/01/2025
Application End Date07/02/2025
Last Date Of Exam Fee07/02/2025

 

DSSSB Librarian Recruitment 2025: Vacancy Details –

DSSSB Librarian Recruitment 2025 की कुल 7 पदों का विभाग वार विवरण ( Department Wise Details ) निम्न है –

पद का नामविभाग का नाम
कुल पद

Librarian

District & Sessions Courts6
District & Sessions Courts
(Family Courts)
1
Total Post7

 

DSSSB Librarian Recruitment 2025 : Eligibility Criteria –

DSSSB Librarian Online Form के लिए आवेदन करने से पहले अभ्यार्थी निम्नलिखित शैक्षिक योग्यता तथा आयु से सम्बंधित जानकारी को ध्यान पूर्वक पढ़ लें|

DSSSB Librarian Vacancy 2025: Qualification Details –

पदनामशैक्षिक योग्यता
Librarian
  • किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से लाइब्रेरी साइंस में बैचलर डिग्री।
  • अधिक जानकारी और पात्रता से संबंधित विवरण के लिए Official Notification पढ़ें।

DSSSB Librarian Vacancy 2025: Age Limit-

Age As on 14/02/2025
न्यूनतम आयु 18 वर्ष
अधिकतम आयु 27 वर्ष
आरक्षित श्रेणियों के छूट के लिए official Notification देखें |

 

DSSSB Librarian Recruitment 2025 : Application Fees –

आवेदन शुल्क
सामान्य वर्ग / अन्य पिछड़ा वर्ग100
 एससी / एसटी / महिला अभ्यर्थी / पूर्व सैनिक0
समस्त दिव्यांगजन0

 

DSSSB Librarian Recruitment 2025 : Salary –

पदनामवेतनमान
LibrarianRs. 35,400 – 1,12,400 – (Pay Level-6), Group: B
(Non-Gazetted)

 

DSSSB Librarian Recruitment 2025: Exam Pattern –

DSSSB Librarian Vacancy 2025 का परीक्षा पैटर्न निम्नलिखित है-

विषयप्रश्नों की संख्याकुल अंक
सामान्य योग्यता (General Aptitude)5050
सामान्य ज्ञान (General Knowledge)5050
अंग्रेजी भाषा (English Language)5050
लाइब्रेरी साइंस (Library Science)5050
कुल योग200200
नोट-
  • प्रश्न पत्र में बहुविकल्पीय प्रकार के प्रश्न होंगे |
  • परीक्षा की अवधि – सामान्य अभ्यर्थी के लिए 2 घण्टे (120 मिनट ) तथा दिव्यांग अभ्यर्थी के लिए 2 घण्टे 40 मिनट (160 मिनट ) |
  • प्रत्येक सही उत्तर के लिए 1 अंक मिलेगा।
  • प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1/4 अंक की कटौती (Negative Marking) होगी।
  • परीक्षा में न्यूनतम निर्धारित उत्तीर्णांक (Minimum Passing Marks) निम्नलिखित है –
    • सामान्य वर्ग / – 50%
    • अन्य पिछड़ा वर्ग (दिल्ली) / ईडब्ल्यूएस (EWS) – 45%
    • एससी / एसटी / दिव्यांग (PwBD) – 45%

DSSSB Librarian Recruitment 2025 : Apply Online Form-

 DSSSB Librarian Vacancy 2025 पद के लिए आवेदन निम्न प्रकार से कर सकते हैं-

  • दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड ( DSSSB ) की आधिकारिक वेबसाइट https://dsssbonline.nic.in/ पर जाएँ |
  • अगर अभ्यर्थी पहले Registration नहीं किया है तो पहले Registration पर क्लिक करें और अपनी आवश्यक विवरण भरकर अकाउंट (ID/Password) बनाएं ।
  • अपनी Registration Details से लॉग इन करें।
  • व्यक्तिगत, शैक्षिक और अन्य आवश्यक विवरण से आवेदन फॉर्म को भरें।
  • अपनी फोटो, सिग्नेचर और प्रमाणपत्र स्कैन करके अपलोड करें।
  • आवेदन शुल्क का भुगतान करें ।
  • आवेदन Submit करने से पहले, सभी विवरण को ध्यानपूर्वक पढ़ लें ।
  • अभ्यर्थी ऑनलाईन आवेदन पत्र Sumit करने के पश्चात् आवेदन पत्र का Print out अवश्य निकाल लें।

नोट– अधिक जानकारी के लिए Official Notification देखें |

Important Links
Apply OnlineClick Here
Download Official NotificationClick Here
Official WebsiteClick Here

 

Frequently Asked Question (FAQ)-

DSSSB Librarian पद के लिए आवेदन कब से कर सकते हैं ?

DSSSB Librarian पद के लिए आवेदन दिनांक 09/01/2025 से कर सकते हैं |

DSSSB Librarian पद के लिए आयु सीमा कितनी होती है ?

DSSSB Librarian पद के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष तथा अधिकतम 27 वर्ष होती है |

DSSSB Librarian की शैक्षिक योग्यता क्या है ?

DSSSB Librarian पद के लिए किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से लाइब्रेरी साइंस में बैचलर डिग्री होनी चाहिए।

DSSSB Librarian पद के लिए न्यूनतम निर्धारित उत्तीर्णांक कितना है ?

DSSSB Librarian परीक्षा में न्यूनतम निर्धारित उत्तीर्णांक (Minimum Passing Marks) निम्नलिखित है - सामान्य वर्ग- 50%, अन्य पिछड़ा वर्ग (दिल्ली) /एससी / एसटी / पीएच (PwBD) / ईडब्ल्यूएस (EWS) - 45% अंकों का होना अनिवार्य है।

DSSSB Librarian का वेतमान कितना होता है ?

राज्य सरकार द्वारा देय सातवें वेतमान के अनुसार DSSSB Librarian पद हेतु पेय मैट्रिक्स लेवल- 6 दिया जाता है |

 

Sharing Is Caring:

मैं एक वेब डेवलपर तथा ब्लॉगर हूं और पिछले 4 वर्षों से सरकारी नौकरी से संबंधित ब्लॉग लिखता हूं। मेरा उद्देश्य युवाओं को सही और सटीक जानकारी प्रदान करना है ताकि वह अपने Carrer में सफलता पा सकें।

Leave a Comment