DSSSB Librarian Recruitment 2025 : Apply Online Right Now –

DSSSB Librarian recruitment 2025 : दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड ने ( DSSSB ) ने Delhi District Courts and Family Courts की ओर से Librarian पद के लिए कुल 7 पदों पर भर्ती की अधिसूचना जारी की है | जो अभ्यर्थी Librarian पद के लिए आवेदन करना चाहते हैं वह दिनांक 09/01/2025 से दिनांक 07/02/2025 तक DSSSB की ऑफिसियल वेबसाइट या नीचे दिए गए लिंक से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं | DSSSB Librarian Recruitment 2025 से सांबन्धित अन्य महत्वपूर्ण जानकारी जैसे Qualification, Age, Salary इत्यादि के लिए पूरा लेख पढ़ें |

महत्वपूर्ण दिनांक
Notification Date27/12/2024
Application Start Date09/01/2025
Application End Date07/02/2025
Last Date Of Exam Fee07/02/2025

 

DSSSB Librarian Recruitment 2025: Vacancy Details –

DSSSB Librarian Recruitment 2025 की कुल 7 पदों का विभाग वार विवरण ( Department Wise Details ) निम्न है –

पद का नामविभाग का नाम
कुल पद

Librarian

District & Sessions Courts6
District & Sessions Courts
(Family Courts)
1
Total Post7

 

DSSSB Librarian Recruitment 2025 : Eligibility Criteria –

DSSSB Librarian Online Form के लिए आवेदन करने से पहले अभ्यार्थी निम्नलिखित शैक्षिक योग्यता तथा आयु से सम्बंधित जानकारी को ध्यान पूर्वक पढ़ लें|

DSSSB Librarian Vacancy 2025: Qualification Details –

पदनामशैक्षिक योग्यता
Librarian
  • किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से लाइब्रेरी साइंस में बैचलर डिग्री।
  • अधिक जानकारी और पात्रता से संबंधित विवरण के लिए Official Notification पढ़ें।

DSSSB Librarian Vacancy 2025: Age Limit-

Age As on 14/02/2025
न्यूनतम आयु 18 वर्ष
अधिकतम आयु 27 वर्ष
आरक्षित श्रेणियों के छूट के लिए official Notification देखें |

 

DSSSB Librarian Recruitment 2025 : Application Fees –

आवेदन शुल्क
सामान्य वर्ग / अन्य पिछड़ा वर्ग100
 एससी / एसटी / महिला अभ्यर्थी / पूर्व सैनिक0
समस्त दिव्यांगजन0

 

DSSSB Librarian Recruitment 2025 : Salary –

पदनामवेतनमान
LibrarianRs. 35,400 – 1,12,400 – (Pay Level-6), Group: B
(Non-Gazetted)

 

DSSSB Librarian Recruitment 2025: Exam Pattern –

DSSSB Librarian Vacancy 2025 का परीक्षा पैटर्न निम्नलिखित है-

विषयप्रश्नों की संख्याकुल अंक
सामान्य योग्यता (General Aptitude)5050
सामान्य ज्ञान (General Knowledge)5050
अंग्रेजी भाषा (English Language)5050
लाइब्रेरी साइंस (Library Science)5050
कुल योग200200
नोट-
  • प्रश्न पत्र में बहुविकल्पीय प्रकार के प्रश्न होंगे |
  • परीक्षा की अवधि – सामान्य अभ्यर्थी के लिए 2 घण्टे (120 मिनट ) तथा दिव्यांग अभ्यर्थी के लिए 2 घण्टे 40 मिनट (160 मिनट ) |
  • प्रत्येक सही उत्तर के लिए 1 अंक मिलेगा।
  • प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1/4 अंक की कटौती (Negative Marking) होगी।
  • परीक्षा में न्यूनतम निर्धारित उत्तीर्णांक (Minimum Passing Marks) निम्नलिखित है –
    • सामान्य वर्ग / – 50%
    • अन्य पिछड़ा वर्ग (दिल्ली) / ईडब्ल्यूएस (EWS) – 45%
    • एससी / एसटी / दिव्यांग (PwBD) – 45%

DSSSB Librarian Recruitment 2025 : Apply Online Form-

 DSSSB Librarian Vacancy 2025 पद के लिए आवेदन निम्न प्रकार से कर सकते हैं-

  • दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड ( DSSSB ) की आधिकारिक वेबसाइट https://dsssbonline.nic.in/ पर जाएँ |
  • अगर अभ्यर्थी पहले Registration नहीं किया है तो पहले Registration पर क्लिक करें और अपनी आवश्यक विवरण भरकर अकाउंट (ID/Password) बनाएं ।
  • अपनी Registration Details से लॉग इन करें।
  • व्यक्तिगत, शैक्षिक और अन्य आवश्यक विवरण से आवेदन फॉर्म को भरें।
  • अपनी फोटो, सिग्नेचर और प्रमाणपत्र स्कैन करके अपलोड करें।
  • आवेदन शुल्क का भुगतान करें ।
  • आवेदन Submit करने से पहले, सभी विवरण को ध्यानपूर्वक पढ़ लें ।
  • अभ्यर्थी ऑनलाईन आवेदन पत्र Sumit करने के पश्चात् आवेदन पत्र का Print out अवश्य निकाल लें।

नोट– अधिक जानकारी के लिए Official Notification देखें |

Important Links
Apply OnlineClick Here
Download Official NotificationClick Here
Official WebsiteClick Here

 

Frequently Asked Question (FAQ)-

DSSSB Librarian पद के लिए आवेदन कब से कर सकते हैं ?

DSSSB Librarian पद के लिए आवेदन दिनांक 09/01/2025 से कर सकते हैं |

DSSSB Librarian पद के लिए आयु सीमा कितनी होती है ?

DSSSB Librarian पद के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष तथा अधिकतम 27 वर्ष होती है |

DSSSB Librarian की शैक्षिक योग्यता क्या है ?

DSSSB Librarian पद के लिए किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से लाइब्रेरी साइंस में बैचलर डिग्री होनी चाहिए।

DSSSB Librarian पद के लिए न्यूनतम निर्धारित उत्तीर्णांक कितना है ?

DSSSB Librarian परीक्षा में न्यूनतम निर्धारित उत्तीर्णांक (Minimum Passing Marks) निम्नलिखित है - सामान्य वर्ग- 50%, अन्य पिछड़ा वर्ग (दिल्ली) /एससी / एसटी / पीएच (PwBD) / ईडब्ल्यूएस (EWS) - 45% अंकों का होना अनिवार्य है।

DSSSB Librarian का वेतमान कितना होता है ?

राज्य सरकार द्वारा देय सातवें वेतमान के अनुसार DSSSB Librarian पद हेतु पेय मैट्रिक्स लेवल- 6 दिया जाता है |

 

Author

  • Mohammed Suhaib Alam

    मैं एक वेब डेवलपर तथा ब्लॉगर हूं और पिछले 4 वर्षों से सरकारी नौकरी से संबंधित ब्लॉग लिखता हूं। मेरा उद्देश्य युवाओं को सही और सटीक जानकारी प्रदान करना है ताकि वह अपने Carrer में सफलता पा सकें।

    View all posts

Leave a Comment