REET Exam 2024 Online Form: Apply Right Now

REET Exam (Rajasthan Eligibility Examination for Teachers) एक शिक्षक पात्रता परीक्षा है, जिसे राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (BSER) द्वारा आयोजित किया जाता है। यह परीक्षा राज्य में सरकारी तथा गैर सरकारी स्कूलों में प्राथमिक (कक्षा 1 से 5) और उच्च प्राथमिक (कक्षा 6 से 8) स्तर के शिक्षकों की भर्ती के लिए आवश्यक है। जो अभयर्थी REET Exam 2024 के लिए पात्र हैं, (पात्रता के लिए Offical Notification देखें ) वह दिनांक 16/12/2024 से दिनांक 15/01/2025 तक नीचे दिए गए लिंक से आवेदन कर सकते हैं |

महत्वपूर्ण दिनांक
Notification Date12/12/2024
Application Start Date16/12/2024
Application End Date15/01/2025
Last Date Of Exam Fee15/01/2025
Exam Date (Tentative)27/02/2025

REET Exam Eligibility Criteria: पात्रता मापदंड-

REET (Rajasthan Eligibility Examination for Teachers) परीक्षा में आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी को विभिन्न शैक्षिक मापदंड को पूरा करना आवश्यक है। REET Exam 2024 की पात्रता मापदंड प्राइमरी तथा उच्च प्राइमरी के लिए अलग-अलग है, जो निम्नलिखित है-

Educational Qualification for Class 1-5 (Level-1):प्राथमिक स्तर के लिए शैक्षिक योग्यता-

1- न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ उच्चतर माध्यमिक (या इसके समकक्ष) एवं प्रारंभिक शिक्षा शास्त्र में द्विवर्षीय डिप्लोमा
(जिस नाम से भी जाना जाता हो) में उत्तीर्ण या इस कोर्स में अध्ययनरत।

अथवा

2- न्यूनतम 45 प्रतिशत अंकों के साथ उच्चतर माध्यमिक (या इसके समकक्ष) एवं प्रारंभिक शिक्षा शास्त्र में द्विवर्षीय डिप्लोमा
(जिस नाम से भी जाना जाता हो) में उत्तीर्ण, जो राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (मान्यता, मानक और क्रियाविधि) विनियम,
2002 के अनुसार प्राप्त किया गया हो।

अथवा

3- न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ उच्चतर माध्यमिक (या इसके समकक्ष) एवं ४ वर्षीय प्रारंभिक शिक्षा शास्त्र में स्नातक (बी.
एल.एड.) में उत्तीर्ण या इस कोर्स में अध्ययनरत।

अथवा

4- न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ उच्चतर माध्यमिक (या इसके समकक्ष) एवं शिक्षा शास्त्र (विशेष शिक्षा) में द्विवर्षीय डिप्लोमा में
उत्तीर्ण या इस कोर्स में अध्ययनरत।

अथवा

5- स्नातक एवं प्रारंभिक शिक्षा में द्विवर्षीय डिप्लोमा (चाहे जिस भी नाम से जाना जाता हो) उत्तीर्ण या इस कोर्स अध्ययनरत।

Educational Qualification for Class 6-8 (Level-2): उच्च प्राथमिक स्तर के लिए शैक्षिक योग्यता-

1- स्नातक और प्रारम्भिक शिक्षा में द्विवर्षीय डिप्लोमा (जिस नाम से भी जाना जाता हो) मे उर्त्तीण या इस कोर्स में अध्ययनरत
हो।

अथवा

2- न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ स्नातक या स्नातकोत्तर एवं बी.एड. उत्तीर्ण या बी.एड कोर्स में अध्ययनरत।

अथवा

3- न्यूनतम 45 प्रतिशत अंकों के साथ स्नातक एवं शिक्षा शास्त्र में एक वर्षीय स्नातक (बी.एड.) में उत्तीर्ण, जा इस संबंध में
समय-समय पर जारी राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद् (मान्यता, मानक और क्रियाविधि) विनियम के अनुसार प्राप्त किया गया
हो।

अथवा

4- न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ उच्चतर माध्यमिक (या इसके समकक्ष) एवं 4 वर्षी य प्रारंभिक शिक्षा शास्त्र में स्नातक (बी.
एल.एड.) में उत्तीर्ण या इस वौर्से में अध्ययनरत |

अथवा

5- न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ उच्चतर माध्यमिक (या इसके समकक्ष) एवं 4 वर्षी य बी.ए./बी.एससी.बीएड. या बी.ए. बी.
एड./बी.एससी.बीएड में उत्तीर्ण या इस कोर्स में अध्ययनरत।

अथवा

६ . न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ स्नातक या स्नातकोत्तर एवं बी.एड. (विशेष शिक्षा ) में उत्तीर्ण या बी.एड. (विशेष शिक्षा)
में अध्ययनरत |

REET Exam Fees: परीक्षा शुल्क-

आवेदन शुल्क
Level-1 (प्राथमिक स्तर)550
Level-2 (उच्च प्राथमिक स्तर)550
Both Level (प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक स्तर)750

REET Exam Pattern: परीक्षा पाठ्यक्रम-

REET Exam 2024 में दो स्तर (Two Level) की परीक्षा होती है-

  • Level-1– कक्षा 1 से 5 के शिक्षकों के लिए।
  • Level-2 – कक्षा 6 से 8 के शिक्षकों के लिए।

दोनों स्तरों की परीक्षा में बहुविकल्पीय के 150 प्रश्न पूछे जातें हैं| दोनों स्तरों की परीक्षा का पाठ्यक्रम निम्नलिखित है-

Level-1 Exam Pattern: परीक्षा पाठ्यक्रम-

विषयप्रश्नों की संख्याकुल अंक
बाल विकास एवं शिक्षण विधियां3030
भाषा 1 (हिंदी / अंग्रेजी / संस्कृत / उर्दू / सिंधी /पंजाबी /गुजराती )3030
भाषा 2 (हिंदी / अंग्रेजी / संस्कृत / उर्दू / सिंधी /पंजाबी /गुजराती)3030
गणित3030
पर्यावरण अध्ययन (EVS)3030
  • कुल प्रश्न: 150
  • कुल अंक: 150
  • समय अवधि: 2 घंटे 30 मिनट

Level-2 Exam Pattern: परीक्षा पाठ्यक्रम-

विषयप्रश्नों की संख्याकुल अंक
बाल विकास एवं शिक्षण विधियां3030
भाषा 1 (हिंदी / अंग्रेजी / संस्कृत / उर्दू / सिंधी /पंजाबी /गुजराती)3030
भाषा 2 (हिंदी / अंग्रेजी / संस्कृत / उर्दू / सिंधी /पंजाबी /गुजराती)3030
अ- गणित एवं विज्ञानं के शिक्षक हेतु गणित एवं विज्ञानं विषय
या
ब- सामाजिक अध्ययन के शिक्षक हेतु सामाजिक अध्ययन विषय
या
अन्य विषय के शिक्षक हेतु (अ) अथवा (ब) में से कोई एक
6060
  • कुल प्रश्न: 150
  • कुल अंक: 150
  • समय अवधि: 2 घंटे 30 मिनट

Minimum Qualify Marks of REET Exam 2024: न्यूनतम उत्तीर्णांक-

राज्य सरकार के आदेशानुसार निम्न श्रेणियों हेतु न्यूनतम पात्रता अंकों का निर्धारण निम्न प्रकार से किया गया है-

क्र०सं० श्रेणी न्यूनतम उत्तीर्णांक प्रतिशत
Non TSPTSP
1.सामान्य / अनारक्षित6060
2.अनुसूचित जनजाति  (ST)5536
3.अनुसूचित जाति  (SC), अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC), अति पिछड़ा वर्ग (MBC) तथा आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS)55
4.समस्त श्रेणी की विधवा एवं परित्यक्ता महिलाएं तथा भूतपूर्व सैनिक50
5.दिव्यांग श्रेणी में नियमानुसार आने वाले समस्त व्यक्ति40
6.सहरिया जनजाति के व्यक्ति36 (सहरिया क्षेत्र )

 

How To Apply Online REET Exam 2024: ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया-

  • REET की आधिकारिक वेबसाइट www.reet2024.co.in पर जाएं।
  • होमपेज पर Generate Challan पर क्लिक करें।
  • Level-1, Level-2, या Level Both में से किसी एक विकल्प का चयन करें ।
  • मांगी गई जानकारी जैसे नाम, जन्मतिथि, और अन्य विवरण भरें।
  • भुगतान विधि (Payment Method) का चयन करें।
  • भुगतान सफल होने के बाद, आपका REET चालान नंबर (Challan Number) जनरेट होगा।
  • वेबसाइट पर Fill Application Form  पर क्लिक करें।
  • लॉगिन करने के लिए निम्न जानकारी दर्ज करें:
    1. श्रेणी और परीक्षा स्तर का चयन (Level 1, Level 2, या दोनों)।
    2. चालान नंबर।
    3. माता का नाम।
    4. जन्मतिथि।
  • आवेदन फॉर्म में मांगी गई अन्य सभी जानकारी को दर्ज करें |
  • सब्मिट करने से पहले अभ्यर्थी सभी प्रविष्टियों को भली भांति जांच लें |
  • आवेदन पत्र Submit करने के पश्चात किसी भी प्रकार का संशोधन नहीं किया जा सकता है |
  • अभ्यर्थी आवेदन पत्र Submit करने के पश्चात आवेदन पत्र का Print Out अवश्य अपने पास भविष्य के लिए सुरक्षित रख लें |

नोट: आवेदन पत्र भरने से पहले अधिसूचना (Offical Notification ) को ध्यानपूर्वक पढ़ लें।

Important Links
Apply OnlineClick Here
Download Official NotificationClick Here
Official WebsiteClick Here

Q. What is the age of REET Exam 2024?
Ans. There is no specific age limit of REET Exam 2024.

Q. What is the validity period of REET Exam certificate 2024?
Ans. The Validity Period of REET Exam certificate will be 3 years from the date of declaration of its result.

Author

  • Mohammed Suhaib Alam

    मैं एक वेब डेवलपर तथा ब्लॉगर हूं और पिछले 4 वर्षों से सरकारी नौकरी से संबंधित ब्लॉग लिखता हूं। मेरा उद्देश्य युवाओं को सही और सटीक जानकारी प्रदान करना है ताकि वह अपने Carrer में सफलता पा सकें।

    View all posts

Leave a Comment