MPPSC SSE Vacancy 2025 : Notification , Vacancy , Eligibility , Apply Online Form

MPPSC SSE Vacancy 2025 Notification : मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग ( MPPSC ) ने राज्य सेवा परीक्षा 2025 के अंतर्गत कुल 158 पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है | जो अभ्यर्थी MPPSC SSE Vacancy 2025 के लिए आवेदन करना चाहते हैं वह दिनांक 03/01/2025 से दिनांक 17/01/2025 तक MPPSC की ऑफिसियल वेबसाइट या नीचे दिए गए लिंक से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं | MPPSC Vacancy 2025 से सांबन्धित अन्य महत्वपूर्ण जानकारी जैसे Qualification, Age, Salary इत्यादि के लिए पूरा लेख पढ़ें |

महत्वपूर्ण दिनांक
विज्ञापन तिथि 31/12/2024
ऑनलाइन आवेदन की प्रारम्भ तिथि 03/01/2025
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 17/01/2025
ऑनलाइन आवेदन में त्रुटि सुधार की अंतिम तिथि 31/01/2025

 

MPPSC Vacancy 2025 –

MPPSC SSE Vacancy 2025 की कुल 158 पदों का पद वार विवरण ( Post Wise Details ) निम्न है –

पद का नाम
कुल पद
उप जिलाध्यक्ष10
उप पुलिस अधीक्षक22
वाणिज्य कर अधिकारी1
मध्य प्रदेश वित्त सेवा1
मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्रेणी -ख2
सहायक संचालक उद्योग / प्रबंधक3
सहायक संचालक2
सहायक कल्याण आयुक्त1
अतिरिक्त सहायक विकास आयुक्त10
विकास खंड अधिकारी3
बाल विकास परियोजना अधिकारी65
विकास कांड महिला सशक्तिकरण अधिकारी6
नायब तहसीलदार3
वाणिज्य कर निरीक्षक5
मुख्या नगर पालिका अधिकारी श्रेणी -ग2
सहकारिता निरीक्षक / सहकारिता विस्तार अधिकारी7
कनिष्ठ लेखा अधिकारी1
मध्य प्रदेश अधीनस्थ लेखा सेवा14
कुल पद 158

 

MPPSC Vacancy 2025 Eligibility Criteria –

MPPSC SSE Exam 2025 में आवेदन के लिए शैक्षिक योग्यता निम्नलिखित है |

MPPSC SSE Vacancy 2025 Qualification Details –

पदनामशैक्षिक योग्यता
MPPSC SSE Vacancy
  • किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक / समकक्ष की डिग्री।

MPPSC SSE Vacancy 2025 Age Details – (As on- 01/01/2025)

पदनामन्यूनतम अधिकतम
गैर वर्दीधारी पदों हेतु21 वर्ष40 वर्ष
वर्दीधारी पदों हेतु21 वर्ष33 वर्ष
आरक्षित श्रेणियों के छूट के लिए official Notification देखें |

 

MPPSC SSE Vacancy 2025 Application Fees –

श्रेणी आवेदन शुल्क
मध्य प्रदेश के एससी / एसटी / अन्य पिछड़ा वर्ग / आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) / दिव्यांगजन250
शेष सभी श्रेणी तथा मध्य प्रदेश के बहार के निवासी500

 

MPPSC SSE Vacancy 2025 Salary Structure –

पद का नाम
वेतनमान
उप जिलाध्यक्ष15600-39100 + 5400 ग्रेड पे
उप पुलिस अधीक्षक15600-39100 + 5400 ग्रेड पे
वाणिज्य कर अधिकारी15600-39100 + 5400 ग्रेड पे
मध्य प्रदेश वित्त सेवा15600-39100 + 5400 ग्रेड पे
मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्रेणी -ख15600-39100 + 5400 ग्रेड पे
सहायक संचालक उद्योग / प्रबंधक15600-39100 + 5400 ग्रेड पे
सहायक संचालक15600-39100 + 5400 ग्रेड पे
सहायक कल्याण आयुक्त15600-39100 + 5400 ग्रेड पे
अतिरिक्त सहायक विकास आयुक्त9300-34800+ 4200 ग्रेड पे
विकास खंड अधिकारी9300-34800+ 3600 ग्रेड पे
बाल विकास परियोजना अधिकारी9300-34800+ 3600 ग्रेड पे
विकास कांड महिला सशक्तिकरण अधिकारी9300-34800+ 3600 ग्रेड पे
नायब तहसीलदार15600-39100 + 5400 ग्रेड पे
वाणिज्य कर निरीक्षक9300-34800+ 3600 ग्रेड पे
मुख्या नगर पालिका अधिकारी श्रेणी -ग9300-34800+ 3600 ग्रेड पे
सहकारिता निरीक्षक / सहकारिता विस्तार अधिकारी36200-114800 7th Pay
कनिष्ठ लेखा अधिकारी9300-34800+ 3600 ग्रेड पे
मध्य प्रदेश अधीनस्थ लेखा सेवा9300-34800+ 3600 ग्रेड पे

 

MPPSC SSE Vacancy 2025 Exam Pattern –

MPPSC SSE 2025 की परीक्षा तीन चरणों में होती है –

चरण : 1 (राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा )-इसमें कुल दो वैकल्पिक प्रश्नपत्र होंगे |

विषयप्रश्नों की संख्याअवधि
प्रश्न पत्र -1: सामान्य अध्ययन1002 घण्टे (120 मिनट )
प्रश्न पत्र -2:  सामान्य अभिरुचि परिक्षण1002 घण्टे (120 मिनट )
नोट-
  • प्रश्न पत्र में बहुविकल्पीय प्रकार के प्रश्न होंगे |
  • प्रत्येक सही उत्तर के लिए 2 अंक मिलेगा।
  • परीक्षा में न्यूनतम निर्धारित उत्तीर्णांक (Minimum Passing Marks) निम्नलिखित है –
    • सामान्य वर्ग / – 40%
    • अन्य पिछड़ा वर्ग (दिल्ली) / ईडब्ल्यूएस (EWS) – 30%
    • एससी / एसटी / दिव्यांग (PwBD) – 30%
  • चरण -1 में प्राप्त अंक के आधार पर अधिकतम 1:20 गुना अभ्यर्थी चरण -2 के लिए पात्र होंगे |

चरण : 2 ( राज्य सेवा मुख्य परीक्षा )- इसमें कुल छः वर्णात्मक प्रश्नपत्र होंगे |

प्रश्न पत्रविषय प्रश्नों की संख्यापूर्णांक अवधि
प्रश्न पत्र- 1इतिहास301503 घण्टे
भूगोल30150
प्रश्न पत्र- 2राजनीति विज्ञानं301503 घण्टे
समाजशास्त्र30150
प्रश्न पत्र- 3अर्थशास्त्र301503 घण्टे
विज्ञानं, तकनीकि एवं जन स्वास्थ30150
प्रश्न पत्र- 4दर्शनशास्त्र, मनोविज्ञान, लोक प्रशासन एवं केस स्टडी291503 घण्टे
उधमिता प्रबंधन व्यक्तित्व विकास एवं केस स्टडी29150
प्रश्न पत्र- 5सामान्य हिंदी एवं व्याकरण802002 घण्टे
प्रश्न पत्र- 6हिंदी निबंध एवं प्रारूप लेखन41002.30 घण्टे

नोट-

  • प्रश्न पत्र में वर्णात्मक प्रश्न होंगे |
  • परीक्षा में न्यूनतम निर्धारित उत्तीर्णांक (Minimum Passing Marks) निम्नलिखित है –
    • सामान्य वर्ग / – 40%
    • अन्य पिछड़ा वर्ग (दिल्ली) / ईडब्ल्यूएस (EWS) – 30%
    • एससी / एसटी / दिव्यांग (PwBD) – 30%
  • चरण -2 में प्राप्त अंक के आधार पर 1:3 गुना अभ्यर्थी साक्षात्कार के लिए पात्र होंगे

चरण : 3 – साक्षात्कार 185 का होगा |

MPPSC Vacancy 2025 Apply Online Form –

 MPPSC SSE Vacancy 2025  के लिए आवेदन निम्न प्रकार से कर सकते हैं-

  • MpOnline की वेबसाइट https://mponline.gov.in/ पर Click करें |
  • इसके बाद Citizen Services में Applications पर क्लिक करें ।
  • MPPSC खोज कर उस पर क्लिक करने के बाद निम्न Option दिखाई देंगे –
    • Application Form
    • Pay for Unpaid Application
    • Edit Application Form
    • Duplicate Receipt /Application Payment Status
    • Advertisement
  • Application Form पर क्लिक कर अपनी व्यक्तिगत, शैक्षिक और अन्य आवश्यक विवरण भरें।
  • अपनी फोटो, सिग्नेचर और प्रमाणपत्र स्कैन करके अपलोड करें।
  • आवेदन शुल्क का भुगतान करें ।
  • आवेदन Submit करने से पहले, सभी विवरण को ध्यानपूर्वक पढ़ लें ।
  • अभ्यर्थी ऑनलाईन आवेदन पत्र Sumit करने के पश्चात् आवेदन पत्र का Print out अवश्य निकाल लें।

नोट– अधिक जानकारी के लिए Official Notification देखें |

Important Links
Apply OnlineClick Here
Download Official NotificationClick Here
Official WebsiteClick Here

 

Frequently Asked Question (FAQ)-

MPPSC SSE 2025 में कब से आवेदन कर सकते हैं ?

MPPSC SSE 2025 में आवेदन 03 जनवरी 2025 से कर सकते हैं |

MPPSC SSE 2025 में आवेदन करने की अंतिम तिथि क्या है ?

MPPSC SSE 2025 में आवेदन करने की अंतिम तिथि 17 जनवरी 2025 है |

MPPSC SSE 2025 की शैक्षिक योग्यता क्या है ?

MPPSC SSE 2025 के लिए अभ्यर्थी के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक / समकक्ष की डिग्री होनी चाहिए।

MPPSC SSE 2025 के लिए हम कैसे आवेदन कर सकते हैं ?

1- MpOnline की वेबसाइट https://mponline.gov.in/ पर Click करें | 2- इसके बाद Citizen Services में Applications पर क्लिक करें । 3- MPPSC खोज कर उस पर क्लिक करने के बाद निम्न Option दिखाई देंगे - a- Application Form b- Pay for Unpaid Application c- Edit Application Form d- Duplicate Receipt /Application Payment Status e- Advertisement 4- Application Form पर क्लिक कर अपनी व्यक्तिगत, शैक्षिक और अन्य आवश्यक विवरण भरें। 5- अपनी फोटो, सिग्नेचर और प्रमाणपत्र स्कैन करके अपलोड करें। 6- आवेदन शुल्क का भुगतान करें । 7- आवेदन Submit करने से पहले, सभी विवरण को ध्यानपूर्वक पढ़ लें ।

MPPSC की ऑफिसियल वेबसाइट क्या है ?

MPPSC के ऑफिसियल वेबसाइट https://mppsc.mp.gov.in/ है |

Author

  • Mohammed Suhaib Alam

    मैं एक वेब डेवलपर तथा ब्लॉगर हूं और पिछले 4 वर्षों से सरकारी नौकरी से संबंधित ब्लॉग लिखता हूं। मेरा उद्देश्य युवाओं को सही और सटीक जानकारी प्रदान करना है ताकि वह अपने Carrer में सफलता पा सकें।

    View all posts

Leave a Comment