MP Anganwadi Supervisor Vacancy 2025 : आंगनवाड़ी पर्यवेक्षक हेतु भर्ती

मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल ( MPESB ) ने MP Anganwadi Supervisor Vacancy 2025 में कुल 660 पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है | जो अभ्यर्थी मध्य प्रदेश आंगनवाड़ी पर्यवेक्षक भर्ती हेतु आवेदन करना चाहते हैं वह दिनांक 09/01/2025 से दिनांक 23/01/2025 तक MPESB की ऑफिसियल वेबसाइट या नीचे दिए गए लिंक से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं | MP Anganwadi Supervisor Recruitment 2025 से सांबन्धित अन्य महत्वपूर्ण जानकारी जैसे Qualification, Age, Salary इत्यादि के लिए पूरा लेख पढ़ें |

महत्वपूर्ण दिनांक
विज्ञापन तिथि 07/01/2025
ऑनलाइन आवेदन की प्रारम्भ तिथि 09/01/2025
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 26/01/2025
ऑनलाइन आवेदन में त्रुटि सुधार की अंतिम तिथि 28/01/2025

 

MP Anganwadi Supervisor Vacancy 2025 : रिक्तियों का विवरण

Table of Contents

MP Mahila Supervisor Vacancy 2025 की कुल 660 पदों का पद वार विवरण ( Post Wise Details ) निम्न है –

पद कोड / नाम
 भर्ती का प्रकार कुल पद
01- पर्यवेक्षक सीमित सीधी भर्ती – बैकलॉग (केवल महिला आंगनवाड़ी कार्यकर्ता हेतु )10
02- पर्यवेक्षकखुली सीधी भर्ती – बैकलॉग (केवल महिला हेतु )9
03- पर्यवेक्षकसीमित सीधी भर्ती (केवल महिला आंगनवाड़ी कार्यकर्ता हेतु )321
04- पर्यवेक्षकखुली सीधी भर्ती (केवल महिला हेतु )288
05- पर्यवेक्षकखुली सीधी भर्ती (केवल पुरुष हेतु )32
कुल पद660

 

MP Anganwadi Supervisor Vacancy 2025 Eligibility Criteria : पात्रता मापदण्ड

MP महिला सुपरवाइजर भर्ती 2025 में आवेदन के लिए पात्रता मापदण्ड निम्नलिखित है |

MP Mahila Supervisor Vacancy 2025 Qualification Details : शैक्षिक योग्यता –

पद का नाम
 भर्ती का प्रकार शैक्षिक योग्यता 
पर्यवेक्षक सीमित सीधी भर्ती
  • इंटरमीडिएट कक्षा में उत्तीर्ण
खुली सीधी भर्ती
  • किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक / समकक्ष की डिग्री।

 

MP Mahila Supervisor Vacancy 2025 Age Details – (As on- 01/01/2024)

पदनामन्यूनतम अधिकतम
पर्यवेक्षक18 वर्ष40 वर्ष
आरक्षित श्रेणियों के छूट के लिए official Notification देखें |

 

MP महिला सुपरवाइजर भर्ती 2025 Application Fees – परीक्षा शुल्क

श्रेणी आवेदन शुल्क
अनारक्षित अभ्यर्थियों के लिए500
एससी / एसटी / अन्य पिछड़ा वर्ग / आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) / निःशक्तजन अभ्यर्थी के लिए ( केवल मध्य प्रदेश के मूल निवासी के लिए )250
सीधी भर्ती – बैकलॉग0

 

MP Anganwadi Supervisor Vacancy 2025 Salary Structure : वेतनमान

पद का नाम
वेतनमान
पर्यवेक्षक25300 – 80500

 

MP Anganwadi Supervisor Vacancy 2025 Exam Pattern –

विषयकुल अंक अवधि
पोषण एवं स्वास्थ्य553 घण्टे (180 मिनट )
सामान्य ज्ञान एवं तर्क शक्ति55
प्रबंधकीय गुण45
शिशु की प्रारंभिक देखभाल एवं शिक्षा45
कुल योग 200 

 

MP Anganwadi Supervisor Vacancy 2025 Online Application Form : कैसे भरें ?

 MP Anganwadi Supervisor 2025 के लिए आवेदन निम्न प्रकार से कर सकते हैं-

  • MpOnline की वेबसाइट https://mponline.gov.in/ पर Click करें |
  • इसके बाद Citizen Services में Applications पर क्लिक करें ।
  • MPESB खोज कर उस पर क्लिक करने के बाद निम्न Option दिखाई देंगे –
    • Application Form
    • Edit Application Form
    • Notification / Corigendum
    • Advertisement
  • Application Form पर क्लिक कर अपनी व्यक्तिगत, शैक्षिक और अन्य आवश्यक विवरण भरें।
  • अपनी फोटो, सिग्नेचर और प्रमाणपत्र स्कैन करके अपलोड करें।
  • आवेदन शुल्क का भुगतान करें ।
  • आवेदन Submit करने से पहले, सभी विवरण को ध्यानपूर्वक पढ़ लें ।
  • अभ्यर्थी ऑनलाईन आवेदन पत्र Sumit करने के पश्चात् आवेदन पत्र का Print out अवश्य निकाल लें।

नोट– अधिक जानकारी के लिए Official Notification देखें |

Important Links
Apply OnlineClick Here
Download Official NotificationClick Here
Official WebsiteClick Here

 

Frequently Asked Question (FAQ)-

मध्य प्रदेश आंगनवाड़ी पर्यवेक्षक 2025 में कब से आवेदन कर सकते हैं ?

मध्य प्रदेश आंगनवाड़ी पर्यवेक्षक 2025 में आवेदन 09 जनवरी 2025 से कर सकते हैं |

मध्य प्रदेश आंगनवाड़ी पर्यवेक्षक 2025 में आवेदन करने की अंतिम तिथि क्या है ?

मध्य प्रदेश आंगनवाड़ी पर्यवेक्षक 2025 में आवेदन करने की अंतिम तिथि 23 जनवरी 2025 है |

मध्य प्रदेश आंगनवाड़ी पर्यवेक्षक 2025 की शैक्षिक योग्यता क्या है ?

मध्य प्रदेश आंगनवाड़ी पर्यवेक्षक सीमित सीधी भर्ती के लिए इंटरमीडिएट कक्षा में उत्तीर्ण तथा खुली सीधी भर्ती के लिए किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक / समकक्ष की डिग्री होनी चाहिए।

मध्य प्रदेश आंगनवाड़ी पर्यवेक्षक 2025 के लिए कैसे आवेदन कर सकते हैं ?

1- MpOnline की वेबसाइट https://mponline.gov.in/ पर Click करें | 2- इसके बाद Citizen Services में Applications पर क्लिक करें । 3- MPESB खोज कर उस पर क्लिक करने के बाद निम्न Option दिखाई देंगे - a- Application Form b- Edit Application Form c- Notification / Corigendum d- Advertisement 4- Application Form पर क्लिक कर अपनी व्यक्तिगत, शैक्षिक और अन्य आवश्यक विवरण भरें। 5- अपनी फोटो, सिग्नेचर और प्रमाणपत्र स्कैन करके अपलोड करें। 6- आवेदन शुल्क का भुगतान करें । 7- आवेदन Submit करने से पहले, सभी विवरण को ध्यानपूर्वक पढ़ लें ।

MPESB की Official वेबसाइट क्या है ?

MPESB के Official वेबसाइट https://esb.mp.gov.in/ है |

Also Read – MPPSC SSE Vacancy 2025 : Notification , Vacancy , Eligibility , Apply Online Form
Sharing Is Caring:

मैं एक वेब डेवलपर तथा ब्लॉगर हूं और पिछले 4 वर्षों से सरकारी नौकरी से संबंधित ब्लॉग लिखता हूं। मेरा उद्देश्य युवाओं को सही और सटीक जानकारी प्रदान करना है ताकि वह अपने Carrer में सफलता पा सकें।

Leave a Comment