MP Anganwadi Supervisor Vacancy 2025 : आंगनवाड़ी पर्यवेक्षक हेतु भर्ती

मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल ( MPESB ) ने MP Anganwadi Supervisor Vacancy 2025 में कुल 660 पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है | जो अभ्यर्थी मध्य प्रदेश आंगनवाड़ी पर्यवेक्षक भर्ती हेतु आवेदन करना चाहते हैं वह दिनांक 09/01/2025 से दिनांक 23/01/2025 तक MPESB की ऑफिसियल वेबसाइट या नीचे दिए गए लिंक से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं | MP Anganwadi Supervisor Recruitment 2025 से सांबन्धित अन्य महत्वपूर्ण जानकारी जैसे Qualification, Age, Salary इत्यादि के लिए पूरा लेख पढ़ें |

महत्वपूर्ण दिनांक
विज्ञापन तिथि 07/01/2025
ऑनलाइन आवेदन की प्रारम्भ तिथि 09/01/2025
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 26/01/2025
ऑनलाइन आवेदन में त्रुटि सुधार की अंतिम तिथि 28/01/2025

 

MP Anganwadi Supervisor Vacancy 2025 : रिक्तियों का विवरण

Table of Contents

MP Mahila Supervisor Vacancy 2025 की कुल 660 पदों का पद वार विवरण ( Post Wise Details ) निम्न है –

पद कोड / नाम
 भर्ती का प्रकार  कुल पद
01- पर्यवेक्षक सीमित सीधी भर्ती – बैकलॉग (केवल महिला आंगनवाड़ी कार्यकर्ता हेतु ) 10
02- पर्यवेक्षक खुली सीधी भर्ती – बैकलॉग (केवल महिला हेतु ) 9
03- पर्यवेक्षक सीमित सीधी भर्ती (केवल महिला आंगनवाड़ी कार्यकर्ता हेतु ) 321
04- पर्यवेक्षक खुली सीधी भर्ती (केवल महिला हेतु ) 288
05- पर्यवेक्षक खुली सीधी भर्ती (केवल पुरुष हेतु ) 32
कुल पद 660

 

MP Anganwadi Supervisor Vacancy 2025 Eligibility Criteria : पात्रता मापदण्ड

MP महिला सुपरवाइजर भर्ती 2025 में आवेदन के लिए पात्रता मापदण्ड निम्नलिखित है |

MP Mahila Supervisor Vacancy 2025 Qualification Details : शैक्षिक योग्यता –

पद का नाम
 भर्ती का प्रकार  शैक्षिक योग्यता 
पर्यवेक्षक सीमित सीधी भर्ती
  • इंटरमीडिएट कक्षा में उत्तीर्ण
खुली सीधी भर्ती
  • किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक / समकक्ष की डिग्री।

 

MP Mahila Supervisor Vacancy 2025 Age Details – (As on- 01/01/2024)

पदनाम न्यूनतम अधिकतम
पर्यवेक्षक 18 वर्ष 40 वर्ष
आरक्षित श्रेणियों के छूट के लिए official Notification देखें |

 

MP महिला सुपरवाइजर भर्ती 2025 Application Fees – परीक्षा शुल्क

श्रेणी  आवेदन शुल्क
अनारक्षित अभ्यर्थियों के लिए 500
एससी / एसटी / अन्य पिछड़ा वर्ग / आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) / निःशक्तजन अभ्यर्थी के लिए ( केवल मध्य प्रदेश के मूल निवासी के लिए ) 250
सीधी भर्ती – बैकलॉग 0

 

MP Anganwadi Supervisor Vacancy 2025 Salary Structure : वेतनमान

पद का नाम
वेतनमान
पर्यवेक्षक 25300 – 80500

 

MP Anganwadi Supervisor Vacancy 2025 Exam Pattern –

विषय कुल अंक अवधि
पोषण एवं स्वास्थ्य 55 3 घण्टे (180 मिनट )
सामान्य ज्ञान एवं तर्क शक्ति 55
प्रबंधकीय गुण 45
शिशु की प्रारंभिक देखभाल एवं शिक्षा 45
कुल योग 200  

 

MP Anganwadi Supervisor Vacancy 2025 Online Application Form : कैसे भरें ?

 MP Anganwadi Supervisor 2025 के लिए आवेदन निम्न प्रकार से कर सकते हैं-

  • MpOnline की वेबसाइट https://mponline.gov.in/ पर Click करें |
  • इसके बाद Citizen Services में Applications पर क्लिक करें ।
  • MPESB खोज कर उस पर क्लिक करने के बाद निम्न Option दिखाई देंगे –
    • Application Form
    • Edit Application Form
    • Notification / Corigendum
    • Advertisement
  • Application Form पर क्लिक कर अपनी व्यक्तिगत, शैक्षिक और अन्य आवश्यक विवरण भरें।
  • अपनी फोटो, सिग्नेचर और प्रमाणपत्र स्कैन करके अपलोड करें।
  • आवेदन शुल्क का भुगतान करें ।
  • आवेदन Submit करने से पहले, सभी विवरण को ध्यानपूर्वक पढ़ लें ।
  • अभ्यर्थी ऑनलाईन आवेदन पत्र Sumit करने के पश्चात् आवेदन पत्र का Print out अवश्य निकाल लें।

नोट– अधिक जानकारी के लिए Official Notification देखें |

Important Links
Apply Online Click Here
Download Official Notification Click Here
Official Website Click Here

 

Frequently Asked Question (FAQ)-

मध्य प्रदेश आंगनवाड़ी पर्यवेक्षक 2025 में कब से आवेदन कर सकते हैं ?

मध्य प्रदेश आंगनवाड़ी पर्यवेक्षक 2025 में आवेदन 09 जनवरी 2025 से कर सकते हैं |

मध्य प्रदेश आंगनवाड़ी पर्यवेक्षक 2025 में आवेदन करने की अंतिम तिथि क्या है ?

मध्य प्रदेश आंगनवाड़ी पर्यवेक्षक 2025 में आवेदन करने की अंतिम तिथि 23 जनवरी 2025 है |

मध्य प्रदेश आंगनवाड़ी पर्यवेक्षक 2025 की शैक्षिक योग्यता क्या है ?

मध्य प्रदेश आंगनवाड़ी पर्यवेक्षक सीमित सीधी भर्ती के लिए इंटरमीडिएट कक्षा में उत्तीर्ण तथा खुली सीधी भर्ती के लिए किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक / समकक्ष की डिग्री होनी चाहिए।

मध्य प्रदेश आंगनवाड़ी पर्यवेक्षक 2025 के लिए कैसे आवेदन कर सकते हैं ?

1- MpOnline की वेबसाइट https://mponline.gov.in/ पर Click करें | 2- इसके बाद Citizen Services में Applications पर क्लिक करें । 3- MPESB खोज कर उस पर क्लिक करने के बाद निम्न Option दिखाई देंगे - a- Application Form b- Edit Application Form c- Notification / Corigendum d- Advertisement 4- Application Form पर क्लिक कर अपनी व्यक्तिगत, शैक्षिक और अन्य आवश्यक विवरण भरें। 5- अपनी फोटो, सिग्नेचर और प्रमाणपत्र स्कैन करके अपलोड करें। 6- आवेदन शुल्क का भुगतान करें । 7- आवेदन Submit करने से पहले, सभी विवरण को ध्यानपूर्वक पढ़ लें ।

MPESB की Official वेबसाइट क्या है ?

MPESB के Official वेबसाइट https://esb.mp.gov.in/ है |

Also Read – MPPSC SSE Vacancy 2025 : Notification , Vacancy , Eligibility , Apply Online Form

Author

  • Mohammed Suhaib Alam

    मैं एक वेब डेवलपर तथा ब्लॉगर हूं और पिछले 4 वर्षों से सरकारी नौकरी से संबंधित ब्लॉग लिखता हूं। मेरा उद्देश्य युवाओं को सही और सटीक जानकारी प्रदान करना है ताकि वह अपने Carrer में सफलता पा सकें।

    View all posts

Leave a Comment