Rajasthan NHM RajMES Recruitment 2025 | RSSB Notification 2025

Rajasthan NHM RajMES Recruitment 2025 : राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSSB), जयपुर ने राष्ट्रीय स्वास्थ मिशन (NHM), जयपुर एवं राजस्थान मेडिकल एजुकेशन सोसायटी (RajMES), जयपुर के लिए संविदा पर विभिन्न पदों के लगभग 13398 पदों पर भर्ती केलिए अधिसूचना जारी की है | जो अभ्यर्थी Rajasthan NHM RajMES Recruitment 2025 के लिए आवेदन करना चाहते हैं वह दिनांक 02/04/2025 से दिनांक 01/05/2025 तक RSSB की ऑफिसियल वेबसाइट या निचे दिए गए लिंक से ऑनलाइन आवेदन कर सकता है | Rajasthan NHM RajMES Recruitment 2025 से सांबन्धित अन्य महत्वपूर्ण जानकारी जैसे Qualification, Age, Salary इत्यादि के लिए पूरा लेख पढ़ें |

Important Dates

Application Start Date -Extended02/04/2025
Application Last Date -Extended01/05/2025
Application Fee Payment Last Date -Extended01/05/2025
RSSB Exam Date02/06/2025 Onword

Rajasthan NHM & RajMES Vacancy Detail

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSSB), जयपुर ने राष्ट्रीय स्वास्थ मिशन (NHM), जयपुर एवं राजस्थान मेडिकल एजुकेशन सोसायटी (RajMES), जयपुर के लिए अलग अलग vacancy निकाली है जिसका विवरण निम्न है –

1- Rajasthan NHM Vacancy Detail

Rajasthan NHM RajMES Recruitment 2025 में राष्ट्रीय स्वास्थ मिशन (NHM) के लिए कुल 8256 पदों का पदवार (Post Wise) विवरण निम्नलिखित है –

पद पदों की संख्या
संविदा सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी (सीएचओ)2634
संविदा नर्स1941
संविदा खंड कार्यक्रम अधिकारी53
संविदा डाटा एंट्री ऑपरेटर177
संविदा कार्यक्रम सहायक एवं कनिष्ठ कार्यक्रम सहायक146
संविदा लेखा सहायक272
संविदा फार्मा सहायक499
संविदा सेक्टर स्वास्थ्य पर्यवेक्षक565
संविदा सामाजिक कार्यकर्ता72
संविदा अस्पताल प्रशासक44
संविदा मेडिकल लैब टेक्नीशियन414
संविदा कम्पाउंडर आयुर्वेद261
संविदा पब्लिक हेल्थ केयर नर्स102
संविदा रिहैबिलिटेशन कार्यकर्ता633
संविदा नर्सिंग प्रशिक्षक56
संविदा ऑडियोलॉजिस्ट42
संविदा साईकेट्रिक केयर नर्स49
संविदा फिजियोथैरेपिस्ट सहायक58
संविदा वरिष्ठ काउंसलर40
संविदा बायो मेडिकल इंजीनियर35
संविदा महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता159
संविदा नर्सिंग इंचार्ज04
कुल पद 8256

 

Rajasthan RajMES Vacancy Detail

Rajasthan NHM RajMES Recruitment 2025 में राजस्थान मेडिकल एजुकेशन सोसायटी (RajMES) के लिए कुल 5142 पदों का पदवार (Post Wise) विवरण निम्नलिखित है –

पद पदों की संख्या
संविदा नर्स ग्रेड-24466
संविदा लैब टेक्नीशियन321
संविदा मेडिकल सामाजिक कार्यकर्ता60
संविदा नर्सिंग ट्यूटर240
संविदा ऑडियोलॉजिस्ट/स्पीच थेरेपिस्ट28
संविदा बायोमेडिकल इंजीनियर13
संविदा फिजीयोथैरेपिस्ट14
कुल पद 5142

 

Rajasthan NHM RajMES Recruitment 2025 :  Eligibility Criteria

RSSB NHM and RajMES में आवेदन के लिए पात्रता मापदण्ड निम्नलिखित है-

RSSB NHM and RajMES Qualification Details : शैक्षिक योग्यता

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSSB), जयपुर ने राष्ट्रीय स्वास्थ मिशन (NHM), जयपुर एवं राजस्थान मेडिकल एजुकेशन सोसायटी (RajMES), जयपुर के लिए अलग अलग पदों के लिए शैक्षिक योग्यता ऑफिसियल नोटिफिकेशन के पेज नंबर 43 से पेज नंबर 50 तक विस्तार से दिया गया है | कृपया आप अपने पद के हिसाब से नोटिफिकेशन का पेज नंबर 43 से पेज नंबर 50 तक दिए गए पद वार शैक्षिक योग्यता का अध्ययन करें |  official Notification

RSSB NHM and RajMES Age Limit – (As on- 01/01/2026)

पद  न्यूनतम अधिकतम
Vacancy in NHM & RajMES21 वर्ष40 वर्ष
आरक्षित श्रेणियों के छूट के लिए official Notification देखें |

 

Rajasthan NHM RajMES Recruitment 2025 Application Fees – परीक्षा शुल्क

श्रेणी आवेदन शुल्क
सामान्य वर्ग / अन्य पिछड़ा वर्ग (क्रीमी लेयर श्रेणी ) / अति पिछड़ा वर्ग (क्रीमी लेयर श्रेणी ) / अन्य राज्य के अभ्यर्थी600
राजस्थान राज्य के अन्य पिछड़ा वर्ग (नान क्रीमी लेयर श्रेणी ) / अति पिछड़ा वर्ग (नान क्रीमी लेयर श्रेणी ) / आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के अभ्यर्थी (EWS)400
राजस्थान राज्य के अनुसूचित जाति /अनुसूचित जनजाति /भूतपूर्व सैनिक400

 

Rajasthan NHM RajMES Recruitment 2025 Salary Details

1- Rajasthan NHM Salary Detail

Rajasthan NHM RajMES Recruitment 2025 में राष्ट्रीय स्वास्थ मिशन (NHM) के लिए कुल 8256 पदों का पदवार वेतनमान निम्नलिखित है –

पद वेतनमान 
संविदा सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी (सीएचओ)18900 प्रति माह
संविदा नर्स18900 प्रति माह
संविदा खंड कार्यक्रम अधिकारी16900 प्रति माह
संविदा डाटा एंट्री ऑपरेटर13150 प्रति माह
संविदा कार्यक्रम सहायक एवं कनिष्ठ कार्यक्रम सहायक10400 प्रति माह
संविदा लेखा सहायक16900 प्रति माह
संविदा फार्मा सहायक16900 प्रति माह
संविदा सेक्टर स्वास्थ्य पर्यवेक्षक11200 प्रति माह
संविदा सामाजिक कार्यकर्ता16900 प्रति माह
संविदा अस्पताल प्रशासक16900 प्रति माह
संविदा मेडिकल लैब टेक्नीशियन13150 प्रति माह
संविदा कम्पाउंडर आयुर्वेद16900 प्रति माह
संविदा पब्लिक हेल्थ केयर नर्स18900 प्रति माह
संविदा रिहैबिलिटेशन कार्यकर्ता13150 प्रति माह
संविदा नर्सिंग प्रशिक्षक22150 प्रति माह
संविदा ऑडियोलॉजिस्ट18900 प्रति माह
संविदा साईकेट्रिक केयर नर्स18900 प्रति माह
संविदा फिजियोथैरेपिस्ट सहायक18900 प्रति माह
संविदा वरिष्ठ काउंसलर16900 प्रति माह
संविदा बायो मेडिकल इंजीनियर16900 प्रति माह
संविदा महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता13150 प्रति माह
संविदा नर्सिंग इंचार्ज18900 प्रति माह

 

Rajasthan RajMES Vacancy Detail

Rajasthan NHM RajMES Recruitment 2025 में राजस्थान मेडिकल एजुकेशन सोसायटी (RajMES) के लिए कुल 5142 पदों का पदवार वेतनमान निम्नलिखित है –

पद पदों की संख्या
संविदा नर्स ग्रेड-218900 प्रति माह
संविदा लैब टेक्नीशियन13150 प्रति माह
संविदा मेडिकल सामाजिक कार्यकर्ता16900 प्रति माह
संविदा नर्सिंग ट्यूटर22150 प्रति माह
संविदा ऑडियोलॉजिस्ट/स्पीच थेरेपिस्ट18900 प्रति माह
संविदा बायोमेडिकल इंजीनियर16900 प्रति माह
संविदा फिजीयोथैरेपिस्ट18900 प्रति माह

 

Rajasthan NHM RajMES Recruitment 2025 Exam Pattern

विषय प्रश्नों की संख्याअंक
General Knowledge & General Science and Current Affairs1545
General English & Hindi1545
National Health Mission & Introduction to Reproductive Maternal New Born Child & Adolescent Health1545
Knowledge of Computers1545
Topic related to Professional Qualification90270
कुल150450

नोट-

  • सभी प्रश्न बहुविकल्पीय प्रकार के होंगे |
  • सभी प्रश्न 3 नंबर का होगा |
  • परीक्षा की अवधि 2 घंटे 30 मिनट होगी |
  • अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति /अन्य पिछड़ा वर्ग /ई.डब्ल्यू.एस. /दिव्यांगजन अभ्यर्थियों के लिए न्यूनतम उत्तीर्ण अंक (Minimum qualification Marks)- 35% तथा अन्य अभ्यर्थियों के लिए 40% है |
यह भी पढ़ें- DSSSB Librarian Vacancy – 2025 Apply Online Form

 

How to Apply Rajasthan NHM RajMES Recruitment 2025 ?

Rajasthan NHM RajMES Recruitment 2025 के लिए आवेदन निम्न प्रकार से कर सकते हैं-

  • राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSSB) की आधिकारिक वेबसाइट https://rssb.rajasthan.gov.in/ पर Recruitment Advertisement में उपलब्ध  Apply Online पर क्लिक कर अथवा एस०एस०ओ० पोर्टल https://sso.rajasthan.gov.in पर Login to RajSSO पर क्लिक करें |

RSSB Portal

  • SSO ID से लॉगिन करें अगर SSO ID नहीं है, तो पहले Register करें और SSO ID बनाएं।
  • आवश्यक जानकारी को ध्यानपूर्वक भरें (जैसे नाम, पता, शैक्षिक योग्यता )।
  • फोटो, हस्ताक्षर और प्रमाणपत्र स्कैन करके अपलोड करें।
  • पंजीयन शुल्क, ई-मित्र कियोस्क, जन सुविधा केंद्र (C.S.C.), नेट बैंकिंग, डेबिट कार्ड / क्रेडिट कार्ड से कर सकते हैं |
  • आवेदन Sumit करने से पहले, सभी विवरण को ध्यानपूर्वक पढ़ लें ।
  • अभ्यर्थी ऑनलाईन आवेदन पत्र भरने के पश्चात् आवेदन पत्र का प्रिन्ट अवश्य निकाल लें।

नोट– अधिक जानकारी के लिए Official Notification देखें –

Important Links for Apply Online

RSSB Apply Online FormClick Here   Start From 02/04/2025
RSSB NotificationClick Here
RSSB Official WebsiteClick Here

 

People Also Asked ( FAQs )

Rajasthan NHM RajMES Recruitment 2025 के लिए आवेदन कब से प्रारम्भ होगा?

Rajasthan NHM RajMES Recruitment 2025 के लिए आवेदन 02/04/2025 से प्रारम्भ होगा |

Rajasthan NHM RajMES Recruitment 2025 में आवेदन कब तक कर सकते हैं?

Rajasthan NHM RajMES Recruitment 2025 में आवेदन 01/05/2025 तक कर सकते हैं |

Rajasthan NHM RajMES Recruitment 2025 में आवेदन के लिए कितनी आयु हिनी चाहिए?

सामान्य अभ्यर्थियों के लिए काम से काम 21 वर्ष तथा अधिकतम 40 वर्ष होनी चाहिए |

RSSB की ऑफिसियल वेबसाइट क्या है ?

RSSB की ऑफिसियल वेबसाइट https://rssb.rajasthan.gov.in/ है |

Author

  • Mohammed Suhaib Alam

    मैं एक वेब डेवलपर तथा ब्लॉगर हूं और पिछले 4 वर्षों से सरकारी नौकरी से संबंधित ब्लॉग लिखता हूं। मेरा उद्देश्य युवाओं को सही और सटीक जानकारी प्रदान करना है ताकि वह अपने Carrer में सफलता पा सकें।

    View all posts

Leave a Comment