Bihar DELED Entrance Exam 2025 Application Form – प्रवेश परीक्षा फार्म

Bihar DELED Entrance Exam 2025 : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) ने प्रारंभिक शिक्षा में डिप्लोमा (DELED) पाठ्यक्रम में नामांकन हेतु अधिसूचना जारी की है | जो अभ्यर्थी प्रारंभिक शिक्षा में डिप्लोमा (DELED) में नामांकन कराना चाहते हैं वह दिनांक 11/01/2025 से दिनांक 05/02/2025 तक BSEB की ऑफिसियल वेबसाइट या नीचे दिए गए लिंक से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं | Bihar DELED Entrance Exam 2025 से सांबन्धित अन्य महत्वपूर्ण जानकारी जैसे Qualification, Age, इत्यादि के लिए पूरा लेख पढ़ें |

Bihar DELED Entrance Exam 2025 Date : महत्वपूर्ण दिनांक
Start Date : प्रारम्भ तिथि 11/01/2025
Last date :  अंतिम तिथि 05/02/2025 (Extended)
Fee Payment Last Date : भुगतान की अंतिम तिथि 06/02/2025

 

Bihar DELED Entrance Exam 2025 Eligibility Criteria : पात्रता मापदण्ड –

BSEB DELED Entrance Exam 2025 में आवेदन के लिए पात्रता मापदण्ड निम्नलिखित है |

Bihar DELED Qualification Details : शैक्षिक योग्यता –

पाठ्यक्रम का नाम शैक्षिक योग्यता
प्रारंभिक शिक्षा में डिप्लोमा (DELED)
  • अभ्यर्थी को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10+2 (इंटरमीडिएट) / समकक्ष परीक्षा में कम से कम 50% अंकों के साथ उत्तीर्ण होना चाहिए |
  • आरक्षित वर्ग (एससी/एसटी/ओबीसी/दिव्यांग) के लिए न्यूनतम अंकों में 5% की छूट होगी।

 

Bihar DELED Age Details – (As on- 01/01/2025)

पाठ्यक्रम का नामन्यूनतम अधिकतम
प्रारंभिक शिक्षा में डिप्लोमा (DELED)17 वर्षकोई सीमा नहीं

 

Bihar DELED Entrance Examination Fee – परीक्षा शुल्क

श्रेणी आवेदन शुल्क
अनारक्षित / आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) / अन्य पिछड़ा वर्ग960
एससी / एसटी / दिव्यांग760

 

Bihar DELED Entrance Exam 2025 Exam Pattern : प्रवेश परीक्षा का प्रारूप –

विषय प्रश्नों की संख्यानिर्धारित अंक
सामान्य हिंदी (General Hindi) / उर्दू ( Urdu )2525
गणित (Mathametics)2525
विज्ञानं (Science)2020
सामाजिक अध्ययन (Social Studies)2020
सामान्य अंग्रेजी (General English)2020
तार्किक एवं विश्लेषणात्मक क्षमता (Logical & Analytical Reasoning)1010
कुल योग 120120

नोट –

  • प्रवेश परीक्षा ऑनलाइन माध्यम (Computer Based test )से आयोजित होगी |
  • सभी प्रश्न वस्तुनिष्ठ एवं बहुवैकल्पिक होंगे |
  • प्रवेश परीक्षा की कुल अवधि 2.30 घंटे (150 मिनट) की होगी |
  • अनारक्षित श्रेणी के अभ्यर्थियों के लिए न्यूनतम अहर्ता अंक 35% तथा आरक्षित श्रेणी के अभ्यर्थियों के लिए न्यूनतम अहर्ता अंक 30% होगी |

How To Apply Bihar DELED Application Form ? : आवेदन कैसे करें ?

  1. अभ्यर्थी Bihar DELED Entrance Exam 2025 में आवेदन के लिए ऑफिसियल वेबसाइट https://www.deledbihar.com/login पर क्लिक करें |
  2. नए अभ्यर्थी पहले Register New Candidate पर क्लिक करें |
  3. क्लिक करेने के पश्चात नया रजिस्ट्रेशन पेज खुलेगा |
  4. रजिस्ट्रेशन पेज पर अभ्यर्थी अपना नाम, ई-मेल, मोबाइल नंबर तथा पासवर्ड दर्ज करके Register बटन पर क्लिक करें |
  5. Register बटन पर क्लिक करने के बाद अभ्यर्थी के रजिस्टर्ड मोबाइल पर एक OTP आएगा जिसे दर्ज कर अपना रजिस्ट्रेशन पूरा करें |
  6. अब अभ्यर्थी ऑफिसियल वेबसाइट के मुख्य पृष्ठ पर अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर तथा पासवर्ड का उपयोग करके लॉगिन करने पर आवेदन पत्र का पेज खुलेगा |
  7. अभ्यर्थी उस पेज पर अपना व्यक्तिगत तथा शैक्षिक विवरण भर कर अपना फोटो तथा हस्ताक्षर अपलोड करें |
  8. सभी प्रविष्टियों को ध्यानपूर्वक भरकर Save बटन पर क्लिक करें |
  9. तत्पश्चात Preview बटन पर क्लिक कर आवेदन पत्र में अंकित सभी प्रविष्टियों को ध्यानपूर्वक जांच लें ताकि आवश्यकता होने पर Edit बटन पर क्लिक कर सुधार किया जा सके |
  10. अब अभ्यर्थी परीक्षा शुल्क का भुक्तान Pay बटन पर क्लिक कर Debit Card/ Credit Card/ Net Banking/ UPI के माध्यम से कर अपना आवेदन पत्र कम्पलीट करें |
  11. अभ्यर्थी ऑनलाईन आवेदन पत्र Sumit करने के पश्चात् आवेदन पत्र का Print out अवश्य निकाल लें।

नोट– अधिक जानकारी के लिए Official Notification देखें |

Important Links
Apply OnlineClick Here
Download Official NotificationClick Here
BSEB Official WebsiteClick Here

 

Frequently Asked Question (FAQ)-

What is Bihar DELED Official Website ?

Bihar DELED Official Website is https://secondary.biharboardonline.com/.

When Bihar DELED Exam 2025 application form will start?

The Application form of Bihar DELED Exam 2025 will start from 11/01/2025.

What is the Last date of Bihar DELED Exam 2025 ?

The Last date of Bihar DELED Exam 2025 is 22/01/2025.

What is the age in Bihar DELED Exam 2025 ?

The age of Bihar DELED Exam 2025 is minimum 17 years.

Author

  • Mohammed Suhaib Alam

    मैं एक वेब डेवलपर तथा ब्लॉगर हूं और पिछले 4 वर्षों से सरकारी नौकरी से संबंधित ब्लॉग लिखता हूं। मेरा उद्देश्य युवाओं को सही और सटीक जानकारी प्रदान करना है ताकि वह अपने Carrer में सफलता पा सकें।

    View all posts

Leave a Comment